नई दिल्ली:सुप्रीम कोर्ट से मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी में खुशी का माहौल है. AAP का कहना है कि सिसोदिया को जमानत मिलना सत्य की जीत है. वहीं, इस मामले पर दिल्ली भाजपा के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जमानत मिलने का मतलब अपराध मुक्त हो जाना नहीं है. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का हम सम्मान करते हैं. लेकिन आम आदमी पार्टी के नेताओं को अपने गिरेबान को भी देखना चाहिए, जो उन्होंने अरविंद केजरीवाल की जमानत न मिलने पर कहा था.
उन्होंने कहा कि आज सत्यमेव जयते लिख रहे हैं, लेकिन जब कोट ने उनके पक्ष में फैसला नहीं सुनाया था तब उन्हें कोर्ट पर भरोसा नहीं हो रहा था. आज आम आदमी पार्टी सत्यमेव जयते या सत्य की जीत बताएं, लेकिन इससे आम आदमी पार्टी अपने आप को पाप से मुक्त नहीं कर सकती. आप गुनहगार है. सबको पता है कि दिल्ली की शराब आबकारी नीति में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और उनके अन्य नेताओं ने भ्रष्टाचार किया है. दलाली के पैसे खाएं है. इसलिए इन सब का फैसला भी कोर्ट के अंदर होगा.