दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मनीष सिसोदिया की जमानत पर बीजेपी नेताओं ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या-क्या कहा - BJP leader reacted ON SISODIYA BAIL - BJP LEADER REACTED ON SISODIYA BAIL

BJP leaders reacted ON MANISH SISODIYA BAIL: मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने के बाद AAP नेता खुशी जाहिर कर रहे हैं. वहीं, बीजेपी नेताओं ने कटाक्ष किया है. उनका कहना है कि जमानत मिलने का मतलब अपराध मुक्त हो जाना नहीं है. अदालत मामले की पूरी जांच के बाद इन्हें सजा जरूर देगी.

मनीष सिसोदिया की जमानत पर दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने दी प्रतिक्रिया
मनीष सिसोदिया की जमानत पर दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने दी प्रतिक्रिया (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 9, 2024, 5:34 PM IST

नई दिल्ली:सुप्रीम कोर्ट से मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी में खुशी का माहौल है. AAP का कहना है कि सिसोदिया को जमानत मिलना सत्य की जीत है. वहीं, इस मामले पर दिल्ली भाजपा के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जमानत मिलने का मतलब अपराध मुक्त हो जाना नहीं है. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का हम सम्मान करते हैं. लेकिन आम आदमी पार्टी के नेताओं को अपने गिरेबान को भी देखना चाहिए, जो उन्होंने अरविंद केजरीवाल की जमानत न मिलने पर कहा था.

उन्होंने कहा कि आज सत्यमेव जयते लिख रहे हैं, लेकिन जब कोट ने उनके पक्ष में फैसला नहीं सुनाया था तब उन्हें कोर्ट पर भरोसा नहीं हो रहा था. आज आम आदमी पार्टी सत्यमेव जयते या सत्य की जीत बताएं, लेकिन इससे आम आदमी पार्टी अपने आप को पाप से मुक्त नहीं कर सकती. आप गुनहगार है. सबको पता है कि दिल्ली की शराब आबकारी नीति में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और उनके अन्य नेताओं ने भ्रष्टाचार किया है. दलाली के पैसे खाएं है. इसलिए इन सब का फैसला भी कोर्ट के अंदर होगा.

ये भी पढ़ें :दिल्ली शराब घोटाला: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से लेकर जमानत तक, जानिए कब-कब क्या हुआ -

दिल्ली बीजेपी नेता हरीश खुराना ने कहा है कि कोर्ट ने भले ही सिसोदिया को जमानत दी है लेकिन वो बरी नहीं हुए हैं. वे आज भी गुनहगार हैं. इतना ज्यादा उत्साहित होने की जरूरत नहीं है. जमानत शर्तों पर दी गई है. उसका निर्वहन करते रहिए और देखिते रहिए कि आगे क्या क्या होता है. कोर्ट को गुमराह करने की जरूरत नहीं है. केस वैसे का वैसा ही बना हुआ है. लोकतंत्र में सबको सोचने विचारने का मौका मिलता है.

ये भी पढ़ें :मनीष सिसोदिया की जमानत की खबर मिलते ही भाषण देते-देते रो पड़ीं आतिशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details