बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'डूबता जहाज है कांग्रेस', विपक्ष के विधायक टूटने के बाद बीजेपी नेता का तंज - शाहनवाज हुसैन

Shahnawaz on Congress: बीजेपी नेता और बिहार विधान पार्षद शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस को डूबता जहाज बताया है. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि देश की जनता के साथ-साथ अब कांग्रेसियों को भी कांग्रेस पर भरोसा नहीं रहा. शाहनवाज ने कहा कि अब धीरे-धीरे महागठबंधन की कलई खुल रही है.

शाहनवाज हुसैन, बीजेपी नेता
शाहनवाज हुसैन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 28, 2024, 2:30 PM IST

पटनाः बिहार सहित देश के कई राज्यों में कांग्रेस में हो रही टूट को लेकर बीजेपी नेता और विधानपार्षद शाहनवाज हुसैन ने तंज कसा है. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस ऐसा डूबता जहाज है, जिसके यात्री अब जहाज से कूदने में ही अपनी भलाई समझ रहे हैं. उन्होंने विधायकों की खरीद-फरोख्त से इंकार किया और कहा कि जो बीजेपी की विचारधारा के साथ जुड़ना चाहते हैं, उनका पार्टी में स्वागत है.

'कांग्रेस-आरजेडी में नहीं है भविष्य': शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस के कैप्टन पर अब किसी को भरोसा नहीं रहा. शाहनवाज ने आगे कहा कि देश की जनता के साथ-साथ कांग्रेसियों को भी अब कांग्रेस पर भरोसा नहीं रहा और यही हाल आरजेडी का भी है. शाहनवाज ने कहा कि कांग्रेस-आरजेडी के नेताओं को ये बात समझ में पूरी तरह आ गयी है कि दोनों पार्टियों में कोई भविष्य नहीं रह गया है. इसलिए लोग एनडीए से जुड़ रहे हैं.

'यूपी हो या हिमाचल या हो फिर बिहार, कल कांग्रेस की टूट का दिन था. राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा चला रहे हैं और उनके जो विधायक हैं वो कांग्रेस तोड़ो यात्रा चला रहे हैं. तो कांग्रेस में वो खुद टूट रहे हैं. बिहार में भी यही लगता है कि जो महागठबंधन है उसमें महाफूट है इसलिए कोई भी उस नाव पर बैठने के लिए तैयार नहीं है'शाहनवाज हुसैन, बिहार विधानपार्षद

खरीद-फरोख्त से किया इंकारःशाहनवाज हुसैन ने कहा कि हॉर्स ट्रेडिंग तो वे लोग करते हैं जो खेला होने की बात करते थे. ये तो हमलोगों से लगाव है लोगों का और मोदीजी पर विश्वास है. जो लोग इस राष्ट्र से प्रेम करते हैं वे चाहते हैं कि भारत को फिर से विश्वगुरु बनाया जाए, इसलिए वे लोग हमारे साथ आ रहे हैं. इसलिए यूपी, बिहार या हिमाचल हर जगह लोग बीजेपी से जुड़ रहे हैं.

'भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस':भ्रष्टाचार के खिलाफ नये बिल को लेकर शाहनवाज हुसैन ने कहा भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कानून जरूरी है.बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम नीतीशजी अभियान चला रहे हैं और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर सरकार चल रही है. शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा पर भी तंज कसा और कहा कि अब आरजेडी नेताओं को ही तेजस्वी पर भरोसा नही है.

दलबदल पर घमासानःबता दें कि 27 फरवरी को कांग्रेस के 2 विधायकों के साथ आरजेडी के एक विधायक ने बीजेपी का दामन थाम लिया. बिहार के इस ताजा सियासी घटनाक्रम पर घमासान छिड़ गया है. महागठबंधन के नेता इसको लेकर बीजेपी पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगा रहे हैं वहीं बीजेपी नेताओं का कहना है कि पूरा देश मोदीजी के नेतृत्व में विकास के नये आयाम गढ़ रहा है और इससे प्रभावित होकर ही दूसरे दलों के नेता बीजेपी में आ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः'अपशगुन साबित हो रही राहुल गांधी की न्याय यात्रा, कांग्रेस को होगा भारी नुकसान'- शाहनवाज हुसैन

ABOUT THE AUTHOR

...view details