महागठबंधन पर बीजपी का तंज पटना:बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए के नेता पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. बीजेपी के तमाम बड़े नेता यहां कैंप कर रहे हैं. प्रधानमंत्री और अमित शाह का बिहार दौरा प्रस्तावित है, तो महागठबंधन की ओर से अब तक उम्मीदवारों के नाम भी ऐलान नहीं किया जा सका है. बिहार में एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं करने पर बीजेपी लगातार हमालवर है.
महागठबंधन ने नहीं किया उम्मीदवारों के नाम काएलान: एनडीए गठबंधन की ओर से सीट शेयरिंग के बाद उम्मीदवारों का ऐलान भी कर दिया गया है लेकिन अब तक महागठबंधन ने सिर्फ सीट शेयरिंग पर सहमति बनाई है. कांग्रेस, आरजेडी, वामदल और मुकेश साहनी की पार्टी के बीच सीटों का बंटवारा तो कर दिया गया है लेकिन महागठबंधन के घटक दलों ने उम्मीदवारों का चयन अब तक नहीं किया है. जिसे लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने भी तंज कसा है और कहा है कि महागठबंधन की टिकट पर लड़ने को कोई तैयार नहीं है.
'महागठबंधन की टिकट कोई नहीं लड़ना चाहता':बीजेपी ने महागठबंधन पर चौतरफा हमला बोला है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि महागठबंधन की टिकट पर कोई चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है. शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि बिहार में एनडीए ने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, प्रधानमंत्री के दो कार्यक्रम हो गए हैं वो पूरी ताकत से लगे हैं. उनके उम्मीदवार गांव जा रहे हैं और दूसरी ओर महागठबंधन को उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं. उन्हें इस्तेहार देना पड़ेगा, कोई उनके टिकट पर लड़ने को तैयार नहीं है
"कांग्रेस को 9 सीट मिली अभी तीन उम्मीदवार मिले 6 उम्मीदवार नहीं मिले हैं. वीईपी को तीन टिकट मिले हैं उन्हें उम्मीदवार नहीं मिले. आरजेडी ने अब तक उम्मीदवार फाइनल नहीं किया है. जाहिर है कि एनडीए के खिलाफ कोई लड़ने के लिए हिम्मत नहीं जुटा रहा है. इस बार फिर भारी मतों के अंतर से नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी."- शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
पढ़ें-बिहार में 40 सीटों पर मुकाबला जबरदस्त, ज्यादातर जगहों पर NDA-महागठबंधन आमने-सामने - Lok Sabha Election 2024