बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'CAA नागरिकता देने का कानून, लेने का नहीं', शाहनवाज हुसैन की अपील- बहकावे में न आएं लोग - bjp leader shahnawaz hussain

Shahnawaz Hussain On CAA: 2024 लोकसभा चुनाव से पहले पूरे देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम अब कानून के रूप में लागू हो चुका है. बीजेपी के मुस्लिम नेता सयैद शाहनवाज हुसैन ने सीएए का समर्थन किया है. उन्होंने लोगों से कहा कि किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है.

सयैद शाहनवाज हुसैन
सयैद शाहनवाज हुसैन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 12, 2024, 1:55 PM IST

बीजेपी नेता सयैद शाहनवाज हुसैन

किशनगंज:देश में CAA लागू हो गया है, बीजेपी के दिग्गज मुस्लिम नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने किशनगंज में इसपर प्रतिक्रिया देते हुए इसे मोदी सरकार का बड़ा फैसला बताया. उन्होंने कहा कि इससे किसी की नागरिकता नहीं जाएगी, बल्कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोग जो दूसरे देशों में धर्म के नाम पर सताए गए हैं, उन्हें नागरिकता देने का कानून है, लेने का नहीं.

'नागरिकता देने का कानून, लेने का नहीं':शाहनवाज हुसैन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी के बहकावे में नहीं आएं. सीएए कानून वैसे लोगों के लिए लाया गया है, जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धर्म के नाम पर प्रताड़ना के शिकार हो रहे थे, उन्हें भारत की नागरिकता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस कानून से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी.

शाहनवाज हुसैन ने डाला था एक्स पोस्ट:बता दें कि सोशल मीडिया साइट एक्स पर भी ट्वीट करते हुए शाहनवाज हुसैन ने लिखा था कि मोदी सरकार ने सीएए लागू करने की घोषणा कर दी है. यह 2019 घोषणापत्र का ही एक हिस्सा था और सीएए किसी की भी नागरिकता नहीं छीनता. यह पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानितस्तान से आए प्रताड़ित धार्मिक अल्पसंख्यकों को भी नागरिकता का अधिकार देगा. यह देश की धर्मनिरपेक्ष साख के अनुरूप है.

"सीएए नागरिकता देने वाला कानून है, लेने वाला नहीं. इसके तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में रिलिजीयस मायनोरिटी के लोग, जो धर्म के नाम पर सताए गए हैं, उन्हें नागरिकता दी जाएगी. किसी के बहकावे में नहीं आए. वंदे भारत एक्सप्रेस के किशनगंज में ठहराव के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं."- शाहनवाज हुसैन, पूर्व केंद्रीय मंत्री

किशनगंज में वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी:दरअसल किशनगंज पहुंचे शाहनवाज हुसैन ने एनजेपी से किशनगंज के रास्ते पटना जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को किशनगंज रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन के उपरांत एनजीपी से चलकर किशनगंज रेलवे स्टेशन 11 बजे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के पहुंचते ही लोगों ने जमकर नारेबाजी कर ट्रेन का स्वागत किया. इस दौरान शाहनवाज हुसैन ने पीएम मोदी की तारीफ की.

सीएए को लेकर विपक्ष हमलावर: बता दें कि सीएए को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में डर का माहौल है कि कहीं उनकी नागरिकता ना चली जाए. जिसपर शाहनवाज हुसैन ने अपनी बात रखी. बहरहाल केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से सीएए को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. वहीं, अब CAA को लेकर विपक्ष और पक्ष की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. वहीं सीएए को चुनाव से पहले लागू करने की वजह से विपक्ष के लोग इसे राजनीतिक हथकंडा बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'मुसलमानों के लिए भारत से बेहतर देश नहीं', अल्पसंख्यक को मनाने के लिए अररिया पहुंचे शहनवाज हुसैन

ABOUT THE AUTHOR

...view details