जमशेदपुरः झारखंड में हेमंत सोरेन की जमीन घोटाले के कारण कुर्सी गंवाने के बाद झामुमो ने 'न्याय यात्रा' निकालने की घोषणा की है. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के होटवार जेल जाने के बाद से उनकी फोटो लगा कर 'झारखंड झुकेगा नहीं' का नारा दिया जा रहा है. भाजपा ने इसे झामुमो का कोरा राजनीतिक स्टंट करार देते हुए हमला बोला है.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि झामुमो-कांग्रेस और राजद की गठबंधन सरकार ने पिछले चार वर्षों में भ्रष्टाचार की जो इबारत लिखी है, उससे तो हर झारखंडवासी का सिर शर्म से झुका हुआ है. झारखंड में भ्रष्टाचार के तमाम रिकॉर्ड ध्वस्त कर युवाओं की भावनाओं का मखौल उड़ाने वाली गठबंधन सरकार ने सिर्फ अपनी तिजोरी भरने के लिए युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है. कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि झामुमो के लोगों को 'झारखंड झुकेगा नहीं' के जगह बाकी बचे एक साल में 'झारखंड डूबेगा नहीं' का पोस्टर लगाना चाहिए और लोगों को आश्वस्त करना चाहिए कि पिछले 4 साल में झारखंड को लूट कर जो राज्य की लुटिया डुबोई गयी है वो अब मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व में और नहीं डूबेगा.
कुणाल षाड़ंगी ने झारखंड के साढ़े 3 करोड़ जनता के साथ 4 साल से अन्याय करने वाले झामुमो के द्वारा न्याय यात्रा निकालने कि बात को विडंबना एवं अन्यायपूर्ण बताया है. युवा, महिला, किसान एवं आदिवासी समाज के साथ हर वक्त अन्याय करने वाला झामुमो और कांग्रेस गठबंधन की सरकार जब न्याय यात्रा निकालने की बात करती तो वो हास्यास्पद होने के साथ झारखंड के सभी वर्गों का मजाक उड़ाने जैसा है. युवाओं से नौकरी के बदले पैसे लेने वाले, उनका रोजगार बेचने वाले, आदिवादियों की जमीन लूटने वाले, ममनरेगा के मजदूरों का हक मारकर पैसा लूटने वाले, लुटेरों के साथ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की जा रही कार्रवाई ही झारखंड की जनता के लिए समुचित न्याय है. कुणाल ने तंज कसते हुए कहा कि झामुमो- कांग्रेस और राजद गठबंधन की सरकार को पत्थर का अवैध खनन करने की आजादी, जमीन हड़पने की आजादी, पैसे लेकर प्रश्न पत्र लीक करने की आजादी को ही शायद न्याय यात्रा का नाम दिया जा रहा है. कहा कि झारखंड की जनता स्वार्थ के बंधन में बंधी गठबंधन सरकार के चार साल के आतंक का हिसाब देने को आतुर बैठी है.