पटना: पूर्व मंत्री जनक राम ने भाजपा कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है कि दिल्ली में बीजेपी द्वारा राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई गई है. यह बैठक 17 और 18 फरवरी को आयोजित किया गया है. दिल्ली के भारतीय मंडपम में यह बैठक की जाएगी.
दूसरे दिन पीएम करेंगे संबोधित: मिली जानकारी के अनुसार, बैठक के पहले दिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राष्ट्रीय परिषद सदस्यों को संबोधित करेंगे. तो वहीं, दूसरे दिन समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भाजपा परिषद सदस्यों के साथ बैठक में शामिल होंगे.
"बिहार से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में 573 राष्ट्रीय परिषद बैठक में भाग लेंगे. लोकसभा चुनाव में अब 100 से भी कम दिन बचे हुए है. ऐसे में बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति भी तय की जाएगी. बैठक में मुख्य रूप से बिहार के प्रतिनिधियों को लेकर बातचीत होगी." - जनक राम, पूर्व मंत्री सह बीजेपी प्रवक्ता