पटना:सिवान पहुंचे तेजस्वी यादव ने शहाबुद्दीन के परिवार से मुलाकात नहीं की, जिसको लेकर सियासत शुरू हो गई है. भाजपा ने राजद पर मुसलमानों की उपेक्षा का आरोप लगाया है. भाजपा के प्रवक्ता दानिश इकबाल ने कहा कि लालू यादव ने जंगल राज के लिए शहाबुद्दीन का इस्तेमाल किया, और उसके चले जाने पर उनकी पत्नी और बच्चे को दरकिनार कर दिया है.
राजद पर शहाबुद्दीन का फायदा उठाने का आरोप: भाजपा प्रवक्ता दानिश इकबाल ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने अपने जंगल राज को स्थापित करने के लिए शहाबुद्दीन का इस्तेमाल तो किया, लेकिन शहाबुद्दीन के गुजर जाने के बाद उसकी पत्नी और बच्चे को छोड़ दिया. कहा कि आज तेजस्वी यादव सिवान के दौरे पर थे, लेकिन शहाबुद्दीन के परिवार से मिलना उन्होंने मुनासिब नहीं समझा.
'मुसलमानों को वोट बैंक समझती है राजद': दानिश इकबाल ने कहा कि बिहार के मुसलमानों को समझना होगा कि वो सिर्फ राजद के गुलाम और वोट बैंक हैं. कहा कि अगर भागिदारी देने की बात आएगी, तो पहले लालू परिवार अपना भला देखेगा, उसके बाद अपने समाज का भला करेगा.
"आप कब तक राजद के गुलाम बनकर रहेंगे ? कब तक आप राजद के वोट बैंक बन कर रहेंगे ? जब भागीदारी देने की बात होगी तो आपकी संख्या उनके समाज से ज्यादा है, लेकिन आपकी भागीदारी कहीं नहीं दिखती है. मुख्यमंत्री बनना होगा, उपमुख्यमंत्री बनना होगा, सांसद और मंत्री बनना होगा तो सिर्फ और सिर्फ लालू प्रसाद यादव के परिवार के लोग ही बनेंगे. उसके बाद अगर कुछ बच जाएगा तो उनके समाज के लोगों को भेजेंगे."- दानिश इकबाल, प्रवक्ता, बीजेपी