लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी में चलती बस में एक भाजपा नेता की जबरदस्त पिटाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. मामला जिले के कोतवाली पलिया थाना इलाके का बताया जाता है. बीजेपी नगर अध्यक्ष का चलती बस में दूसरे पक्ष के लोगों के साथ कुछ विवाद हो गया. जिसके बाद कई लोगों ने मिलकर नगर अध्यक्ष की चलती बस में बेरहमी से पिटाई कर दी. वहीं नगर अध्यक्ष की पिटाई की खबर मिलते ही इलाके के बीजेपी नेताओं ने पलिया कोतवाली में जमकर हंगामा काटा.
दरअसल पलिया कस्बे के बीजेपी नगर अध्यक्ष उदयवीर सिंह ने मतदान के दिन हार जीत के लिए लगाए थे पैसे. वही उदयवीर सिंह का कहना था की खीरी लोकसभा सीट से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा जीत रहे हैं. तो वहीं दूसरे पक्ष का कहना था की खीरी लोकसभा से इस बार समाजवादी पार्टी के युवा प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा चुनाव जीत रहे हैं. इसी बात के लिए दोनों लोगों ने पैसा लगाकर अपने-अपने प्रत्याशी की जीत का दावा किया.
रविवार की रात 9:00 बजे पलिया बीजेपी भाजपा नगर अध्यक्ष ने दूसरे पक्ष को बुलाकर अभद्रता करने लगे जिससे आक्रोशित होकर दूसरे पक्ष के लोगों ने उदयवीर सिंह की चलती बस में जमकर की पिटाई कर दी. बस में सवार पैसेंजरों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची बलिया पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली उठा लाई और बंद कर दिया.