अरुण चतुर्वेदी का बयान (Video : ETV Bharat) जयपुर : ED के खिलाफ आज कांग्रेस ने जयपुर सहित देशभर में हल्ला बोल विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस का आरोप है कि ED केंद्र के इशारे पर राजनीतिक कार्रवाई करती है. कांग्रेस के इस विरोध-प्रदर्शन पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण चतुर्वेदी ने पलटवार किया है. चतुर्वेदी ने कहा है कि कांग्रेस का गड़े मुर्दे उखाड़ना कुंठित मानसिकता का प्रतीक है. उन्होंने रॉबर्ट वॉड्रा का नाम लिए बगैर कहा कि जांच की बात करनी है तो पहले अपने 'जीजाजी' की जांच की बात करे, जिन्होंने घोटाले किए हैं.
जीजाजी की हर घोटाले में भूमिका : अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि बोफोर्स से लेकर कॉमनवेल्थ तक अलग-अलग स्कीम में उनकी भूमिका रही है. हिंडनबर्ग की बात करने वाली कांग्रेस को कानून प्रक्रिया को समझनी चाहिए. सेबी की चेयरमैन ने खुद कंप्लेंट फाइल की है. चतुर्वेदी ने कहा कि राजनीति की बात करना एक अलग चीज है, लेकिन तथ्यों पर बात करना अलग बात है. कांग्रेस को अपनी आदत से बाज आना चाहिए. देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री चुनकर यह साबित कर दिया कि उन्हें कांग्रेस पर नहीं बल्कि मोदी सरकार का भरोसा है. कांग्रेस इस तरह के विषय पर राजनीति करना बंद करे, देश किस तरह से आगे बढ़ सकता है, उसकी चिंता करनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें :कांग्रेस ने घेरा ईडी ऑफिस, डोटासरा बोले-5 साल नहीं चलेगी केंद्र सरकार, काम नहीं तो भजनलाल सरकार के अपने ही करेंगे तख्तापलट - Govind Singh Dotasra Targets BJP
जांच एजेंसियां कांग्रेस सरकार में बनी :कांग्रेस की तरफ से जांच एजेंसियों को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि जिन जांच एजेंसियों की विश्वसनीयता पर कांग्रेस आज सवाल उठा रही है, वो सभी कांग्रेस सरकार के समय बनाई गई थी. क्या कांग्रेस ने भी इन जांच एजेंसियों को अपने अधीन रखकर काम करायाा ? जो अब बीजेपी सरकार पर आरोप लगा रही है. ऐसा लगता है कि कांग्रेस ने इसका दुरुपयोग किया होगा, इसलिए बीजेपी पर आरोप लगाती है. ये वहीं एजेंसियां हैं जिन्होंने नरेंद्र मोदी, अमित शाह, गुलाबचंद कटारिया से कई बार पूछताछ की है, लेकिन उस वक्त बीजेपी ने तो आरोप नहीं लगाए. आज सब जानते है एजेंसियां स्वतंत्र रूप से कार्य कर रही है, किसी तरह से कोई पाबंदियां उनके ऊपर नहीं है. कांग्रेस का भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाना उनकी कुंठित मानसिकता का प्रतीक है.
बता दें कि अडानी समूह पर लगे घोटाले के आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की मांग को लेकर आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जयपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय का घेराव किया. कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार ने अडानी और सेबी प्रमुख के साथ मिलकर शेयर मार्केट का घोटाला किया है.