उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव का बीजेपी पर सियासी हमला, कहा- भ्रष्टाचारी और जनविरोधी नीतियों की सरकार - AKHILESH YADAV ON BJP

लखनऊ में पार्टी के नेताओं की बैठक के दौरान समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को जमकर खरीखोटी सुनाई.

Photo Credit- ETV Bharat
बीजेपी जनता की आवाज सुनने को तैयार नहीं: अखिलेश (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 4, 2025, 6:23 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय लखनऊ के डॉ. राममनोहर लोहिया सभागार में राष्ट्रीय और प्रदेश फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि भाजपा में माफिया तत्वों की भरमार है. बीजेपी जनता की आवाज सुनने को तैयार नहीं है.

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की नीतियों ने आम जनता को नुकसान के अलावा कुछ नहीं दिया. भाजपा भ्रष्टाचार में पूरी तरह लिप्त है, जिससे स्वास्थ्य विभाग से लेकर हर क्षेत्र में अव्यवस्था फैली हुई है. पार्टी का आचरण खतरनाक है.

भाजपा में माफिया तत्वों की भरमार है: अखिलेश (Photo Credit- ETV Bharat)
योगी सरकार पर आरोप: अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश का दुर्भाग्य है कि योगी ईमानदार नहीं हैं. भाजपा सरकार के दौरान कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. महंगाई और भ्रष्टाचार ने आम आदमी का जीना मुश्किल कर दिया है. किसान, नौजवान, मजदूर, व्यापारी, शिक्षक और अधिवक्ता सभी लोग सरकार से त्रस्त हैं.

समाजवादी विचारधारा और संघर्ष: सपा अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी के पास डॉ. राममनोहर लोहिया, बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर और नेताजी मुलायम सिंह यादव के संघर्ष की विरासत है. उन्होंने जातीय जनगणना की वकालत करते हुए कहा कि इससे हर वर्ग को समानुपातिक भागीदारी मिलेगी. अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी का जनता से भावनात्मक रिश्ता है और यह पार्टी हमेशा जनता के मुद्दों से जुड़ी रहती है.

Photo Credit- ETV Bharat (Photo Credit- ETV Bharat)

संविधान और लोकतंत्र पर खतरा:
अखिलेश यादव ने भाजपा पर संविधान बदलने की साजिश का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा दलितों और पिछड़ों के आरक्षण और उनके वोट के अधिकार को खत्म करने की योजना बना रही है. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक संस्थानों को कमजोर कर रही है और चुनावों में प्रशासनिक तंत्र के बल पर धांधली करके लोकतंत्र की पवित्रता को नष्ट कर रही है.


2027 चुनाव का लक्ष्य: अखिलेश यादव ने 2027 के विधानसभा चुनाव में पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) की सरकार बनाने का लक्ष्य तय किया. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करें. उन्होंने विश्वास जताया कि जनता भाजपा की नीतियों से परेशान होकर बदलाव के लिए तैयार है.

इस बैठक में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, नेता विरोधी दल विधानसभा माता प्रसाद पांडेय, नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद लाल बिहारी यादव, राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल भी उपस्थित थे. अखिलेश यादव ने कहा कि जनता के समर्थन और सपा के मजबूत संगठन के बल पर 2027 में भाजपा को सत्ता से बाहर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-सीएम योगी से मिले मंत्री आशीष पटेल, प्रमोशन विवाद के बीच पहली मुलाकात, मुख्यमंत्री से मिलकर बताई पूरी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details