छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नगर पालिका जांजगीर नैला में बनी बीजेपी की सरकार, अकलतरा में चला निर्दलीय का ऑटो - MUNICIPAL BODY RESULT

जांजगीर चाम्पा के 8 नगर पंचायत और 3 नगर पालिका का परिणाम घोषित हो चुका है.

MUNICIPAL BODY RESULT
अकलतरा में चला निर्दलीय का ऑटो (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 15, 2025, 6:14 PM IST

Updated : Feb 15, 2025, 7:01 PM IST

जांजगीर चांपा: 11 नगरीय निकाय जिसमें 3 नगर पालिका और 8 नगर पंचायत आते हैं. इनके नतीजे आज घोषित हो गए. नगर पालिका जांजगीर नैला और चांपा में भाजपा की सरकार बनी है. अकलतरा में निर्दलीय प्रत्याशी ने चुनाव जीता है. निर्लदीय प्रत्याशी को ऑटो चुनाव चिन्ह दिया गया था. वहीं 8 नगर पंचायत में से बलौदा में कांग्रेस की अध्यक्ष, पामगढ़ में बसपा का अध्यक्ष, सारागांव में कांग्रेस का अध्यक्ष, रहौद में भाजपा का अध्यक्ष, शिवरीनारायण में भाजपा का अध्यक्ष, खरौद में भाजपा का अध्यक्ष, नरियारा में निर्दलीय अध्यक्ष नवागढ़ में भाजपा के अध्यक्ष जीत चुके हैं. सभी जीते हुए अध्यक्ष और जीते हुए पार्षदों को निर्वाचन आयोग की ओर से प्रमाण पत्र दे दिया गया है.

नपा जांजगीर नैला में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी रेखा देवा गढ़ेवाल जीते.
बीजेपी 15
कांग्रेस 09
निर्दलीय 01


नपा चांपा में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी प्रदीप नामदेव जीते.
बीजेपी 19
कांग्रेस 07
निर्दलीय 01

नगर पालिका अकलतरा दीप्ति रोहित सारथी निर्दलीय प्रत्याशी की जीते.
बीजेपी 11
कांग्रेस 06
निर्दलीय 02
टाई 01

नगर पंचायत बलौदा में अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी कविता डहरिया जीते.
बीजेपी 09
कांग्रेस 05
निर्दलीय 01

नगर पंचायत पामगढ़ में अध्यक्ष पद के लिए गौरी छोटू जांगड़े बसपा प्रत्याशी जीते.
बीजेपी 03
कांग्रेस 03
निर्दलीय 03
बसपा 06

नगर पंचायत सारागांव में अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी छबि सूर्यवंशी जीते.
बीजेपी 03
कांग्रेस 08
निर्दलीय 04

नगर पंचायत राहौद में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी प्रतिभा शैल कश्यप जीते.
बीजेपी 10
कांग्रेस 05

नगर पंचायत शिवरीनारायण में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी जीते.
बीजेपी 10
कांग्रेस 03
निर्दलीय 02

नगर पंचायत खरौद में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी जीते.
बीजेपी 10
कांग्रेस 04
निर्दलीय 01

नगर पंचायत नरियरा अध्यक्ष राधिका सहगल निर्दलीय प्रत्याशी जीते.
बीजेपी 05
कांग्रेस 07
निर्दलीय 03

नगर पंचायत अध्यक्ष नवागढ़ अर्चना राजकुमार देवांगन जीते.
बीजेपी 09
कांग्रेस 05
निर्दलीय 01
वार्ड 14 में चुनाव स्थगित

लाइवछत्तीसगढ़ निकाय चुनाव परिणाम LIVE UPDATES, रायपुर नगर निगम में बीजेपी की जीत, एकात्म परिसर से जय स्तंभ चौक तक जश्न
छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव प्रचार में डांस का तड़का, भीड़ जुटाने में लोक कलाकारों की अहम भूमिका
कांकेर निकाय चुनाव परिणाम, कांकेर नपा पर भाजपा का कब्जा, चारामा अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की जीत
Last Updated : Feb 15, 2025, 7:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details