इंदौर: जिले के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के घर पर कुछ बदमाशों ने हमला किया था. इस मामले में पुलिस लगातार बदमाशों की धरपकड़ कर रही है. वहीं पुलिस ने इस मामले में जहां 28 आरोपियों को चिन्हित कर लिया है, तो वहीं उनमें से 9 आरोपियों को पकड़ लिया है. कहा जा रहा है कि कुछ पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए प्रदेश के बाहर भाग गए हैं. जिसके चलते पुलिस की टीम प्रदेश के बाहर भी दबिश दे रही है. पार्षद कमलेश कालरा ने अपनी ही पार्टी के नेता जितेंद्र उर्फ जीतू यादव पर आरोप लगाया है. जिसके बाद बीजेपी ने जीतू यादव को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.
बीजेपी नेता के घर तोड़फोड़ मामले में SIT की जांच
दरअसल, पिछले दिनों जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में रहने वाले भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के घर में घुसकर बदमाशों ने उनके घर में तोड़फोड़ की थी. इतना ही नहीं उनके बेटे को नग्न कर उसे बहुत पीटा था. इस घटना की शिकायत मिलने और वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था. मामले में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक एसआईटी का भी गठन किया है. टीम ने वीडियो के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया.