मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में बीजेपी पार्षद के घर तोड़फोड़, पार्टी के ही जीतू यादव पर आरोप, 9 गिरफ्तार - BJP LEADER HOUSE VANDALIZED

इंदौर में बीजेपी नेता के घर तोड़फोड़ और बेटे को पीटने के आरोप में SIT ने 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बीजेपी के जीतू यादव पर मारपीट का आरोप लगा है.

BJP LEADER HOUSE VANDALIZED
एमपी में बीजेपी पार्षद के घर तोड़फोड़ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 13, 2025, 4:14 PM IST

Updated : Jan 13, 2025, 4:28 PM IST

इंदौर: जिले के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के घर पर कुछ बदमाशों ने हमला किया था. इस मामले में पुलिस लगातार बदमाशों की धरपकड़ कर रही है. वहीं पुलिस ने इस मामले में जहां 28 आरोपियों को चिन्हित कर लिया है, तो वहीं उनमें से 9 आरोपियों को पकड़ लिया है. कहा जा रहा है कि कुछ पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए प्रदेश के बाहर भाग गए हैं. जिसके चलते पुलिस की टीम प्रदेश के बाहर भी दबिश दे रही है. पार्षद कमलेश कालरा ने अपनी ही पार्टी के नेता जितेंद्र उर्फ जीतू यादव पर आरोप लगाया है. जिसके बाद बीजेपी ने जीतू यादव को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.

बीजेपी नेता के घर तोड़फोड़ मामले में SIT की जांच

दरअसल, पिछले दिनों जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में रहने वाले भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के घर में घुसकर बदमाशों ने उनके घर में तोड़फोड़ की थी. इतना ही नहीं उनके बेटे को नग्न कर उसे बहुत पीटा था. इस घटना की शिकायत मिलने और वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था. मामले में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक एसआईटी का भी गठन किया है. टीम ने वीडियो के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया.

एमपी में बीजेपी पार्षद के घर तोड़फोड़ (ETV Bharat)

28 आरोपी चिन्हित, 9 गिरफ्तार

पुलिस ने शुरुआती तौर पर 28 आरोपियों को चिन्हित किया. जिनमें से पिछले दिनों पुलिस ने 8 को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है. इस तरह से मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए कुछ आरोपियों के प्रदेश छोड़कर जाने की बात सामने आई है. जिसके चलते दो टीम प्रदेश के बाहर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. उन्हें जल्द गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है.

जीतू यादव की भूमिका पर जांच

एडिशनल डीसीपी आनंद यादव ने बताया कि "पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने जीतू यादव के भाई अवि के कहने पर भाजपा पार्षद के घर में घुसकर तोड़फोड़ कर उनके बेटे को नग्न कर मारने की घटना को कबूला है. फिलहाल पुलिस मामले में बीजेपी से निष्कासित जीतू यादव की क्या भूमिका है, इसकी जांच कर रही है." वहीं जीतू यादव भी इंदौर से गायब बताए जा रहे हैं.

Last Updated : Jan 13, 2025, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details