कानपुर: कुछ दिन पहले नगर निगम मुख्यालय में जब सदन की कार्यवाही हुई थी तो सपा और भाजपा पार्षदों में जबरदस्त भिड़ंत हुई थी. बात धक्का-मुक्की तक पहुंच गई थी. इसके बाद वहां मौजूद मेयर प्रमिला पाण्डेय ने कहा था कि सदन की अगली कार्यवाही में पार्षदों को अपनी बात रखने का मौका मिलेगा. गुरुवार को जब दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो अशोकनगर से भाजपा पार्षद पवन गुप्ता भगवा रंग की टीशर्ट पहन कर पहुंचे.
उस पर लिखा था कि कानपुर नगर निगम होश में आओ...पवन ने नामांतरण संबंधी अवैध वसूली पर अपनी ही पार्टी को सदन की कार्यवाही के दौरान आईना दिखा दिया. कुछ देर तो महापौर प्रमिला पाण्डेय ने पार्षद पवन गुप्ता की यह गतिविधि देखी. फिर मेयर प्रमिला पाण्डेय पार्षद पवन गुप्ता पर भड़क उठीं. कहा कि इस तरीके से यहां पर बैठने नहीं दिया जाएगा. सभी पार्षदों को आज अपनी बात रखने के लिए बुलाया गया है.