ETV Bharat / state

कानपुर में प्रेमिका की हत्या कर डीएम आवास के पास दफनाया था, जिम ट्रेनर के खिलाफ 700 पन्नों की चार्जशीट दाखिल - SKELETON OF WOMAN IN KANPUR

कानपुर डीएम आवास के बगल में बने कंपाउंड के अंदर में मिला था एकता गुप्ता का कंकाल, आरोपी और एकता में थी गहरी दोस्ती

आरोपी विमल सोनी.
आरोपी विमल सोनी. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 17 hours ago

कानपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित डीएम आवास के बगल में बने कंपाउंड के अंदर से 6 महीने पहले महिला का करीब चार माह पुराना कंकाल बरामद हुआ था. आनन-फानन ही इस मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने बताया था कि ग्रीन पार्क के जिम ट्रेनर विमल सोनी ने सिविल लाइंस निवासी एकता गुप्ता की कई माह पहले हत्या कर दी थी.

इसे भी पढ़ें-कानपुर DM आवास कंपाउंड के बगल में मिला 4 माह से लापता महिला का शव; जिम ट्रेनर निकला हत्यारा, पहले गले में पंच मारा, फिर रस्सी-दुपट्टे से दम घोंटा
शहर में इस मामले की चर्चा जमकर हुई थी. पति ने आरोप लगाया था, आरोपी जिम ट्रेनर विमल ने एकता को पहले अपने जाल में फंसाया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी थी. इस मामले में जिम ट्रेनर विमल सोनी जेल में बंद है. अब इस मामले में कमिश्नरेट पुलिस की ओर से चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने बताया कि एकता हत्या कांड में पुलिस की ओर से 700 पन्नों की जहां चार्जशीट दाखिल की गई है. वहीं 40 से अधिक गवाहों की गवाही हुई है. इनसे साक्ष्य भी लिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-आशिक मिजाज है एकता गुप्ता की हत्या का आरोपी जिम ट्रेनर, फोन में मिली अश्लील चैट
दरअसल जब पुलिस ने आरोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी को अरेस्ट किया था, तो उसने पहले अपनी बातों में उलझा कर रखा था. बाद में विमल सोनी बताया कि वह एकता के शव को लेकर कानपुर में गंगा बैराज के पास भी गया था. लेकिन गंगा बैराज के पास उसने शव को नहीं फेंका था और वहां से निकलकर उसने डीएम आवास के ठीक बगल में बने ऑफिसर्स क्लब कंपाउंड में ही शव को दफना दिया था.
कई महीनों तक पुलिस और परिजन एकता को खोजते रहे: सिविल लाइंस निवासी एकता गुप्ता जुलाई में जब ग्रीन पार्क के जिम गई थी. वहां से वह जब बाहर आई थी तो उनकी मुलाकात जिम ट्रेनर विमल सोनी से उसकी कार में हुई थी. उस दिन से ही एकता गुप्ता अपने घर नहीं पहुंची थी. ऐसे में एकता के परिजनों ने कोतवाली में लापता होने की जानकारी भी दर्ज कराई थी. कोतवाली पुलिस की ओर से एकता को लगातार तलाशा जा रहा था. अचानक ही एक दिन आरोपी विमल सोनी पुलिस की जब राडार पर आया तो उसने बताया तो प्रशासनिक अफसर हैरान रह गए थे. इसके बाद आरोपी विमल सोनी के साथ अफसरों ने देर रात डीएम आवास के ठीक बगल वाले कंपाउंड से एकता के शव को जब बाहर निकाला था तो केवल कंकाल मिला था. एकता के परिजनों ने एकता के कपड़ों से शव की पहचान कर ली थी, इसके बाद इस मामले का खुलासा हो गया था.
इसे भी पढ़ें-एकता गुप्ता हत्याकांड; शव ठिकाने लगाने के लिए जिम ट्रेनर ने 45 मिनट में ही खोद डाला 10 फीट गहरा गड्ढा

कानपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित डीएम आवास के बगल में बने कंपाउंड के अंदर से 6 महीने पहले महिला का करीब चार माह पुराना कंकाल बरामद हुआ था. आनन-फानन ही इस मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने बताया था कि ग्रीन पार्क के जिम ट्रेनर विमल सोनी ने सिविल लाइंस निवासी एकता गुप्ता की कई माह पहले हत्या कर दी थी.

इसे भी पढ़ें-कानपुर DM आवास कंपाउंड के बगल में मिला 4 माह से लापता महिला का शव; जिम ट्रेनर निकला हत्यारा, पहले गले में पंच मारा, फिर रस्सी-दुपट्टे से दम घोंटा
शहर में इस मामले की चर्चा जमकर हुई थी. पति ने आरोप लगाया था, आरोपी जिम ट्रेनर विमल ने एकता को पहले अपने जाल में फंसाया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी थी. इस मामले में जिम ट्रेनर विमल सोनी जेल में बंद है. अब इस मामले में कमिश्नरेट पुलिस की ओर से चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने बताया कि एकता हत्या कांड में पुलिस की ओर से 700 पन्नों की जहां चार्जशीट दाखिल की गई है. वहीं 40 से अधिक गवाहों की गवाही हुई है. इनसे साक्ष्य भी लिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-आशिक मिजाज है एकता गुप्ता की हत्या का आरोपी जिम ट्रेनर, फोन में मिली अश्लील चैट
दरअसल जब पुलिस ने आरोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी को अरेस्ट किया था, तो उसने पहले अपनी बातों में उलझा कर रखा था. बाद में विमल सोनी बताया कि वह एकता के शव को लेकर कानपुर में गंगा बैराज के पास भी गया था. लेकिन गंगा बैराज के पास उसने शव को नहीं फेंका था और वहां से निकलकर उसने डीएम आवास के ठीक बगल में बने ऑफिसर्स क्लब कंपाउंड में ही शव को दफना दिया था.
कई महीनों तक पुलिस और परिजन एकता को खोजते रहे: सिविल लाइंस निवासी एकता गुप्ता जुलाई में जब ग्रीन पार्क के जिम गई थी. वहां से वह जब बाहर आई थी तो उनकी मुलाकात जिम ट्रेनर विमल सोनी से उसकी कार में हुई थी. उस दिन से ही एकता गुप्ता अपने घर नहीं पहुंची थी. ऐसे में एकता के परिजनों ने कोतवाली में लापता होने की जानकारी भी दर्ज कराई थी. कोतवाली पुलिस की ओर से एकता को लगातार तलाशा जा रहा था. अचानक ही एक दिन आरोपी विमल सोनी पुलिस की जब राडार पर आया तो उसने बताया तो प्रशासनिक अफसर हैरान रह गए थे. इसके बाद आरोपी विमल सोनी के साथ अफसरों ने देर रात डीएम आवास के ठीक बगल वाले कंपाउंड से एकता के शव को जब बाहर निकाला था तो केवल कंकाल मिला था. एकता के परिजनों ने एकता के कपड़ों से शव की पहचान कर ली थी, इसके बाद इस मामले का खुलासा हो गया था.
इसे भी पढ़ें-एकता गुप्ता हत्याकांड; शव ठिकाने लगाने के लिए जिम ट्रेनर ने 45 मिनट में ही खोद डाला 10 फीट गहरा गड्ढा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.