प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने लोकसेवा आयोग को अपर निजी सचिव परीक्षा 2023 की टाइपिंग परीक्षा की सीसीटीवी फुटेज 10 जनवरी तक पेश (High Court sought CCTV footage) करने का आदेश दिया है. यह आदेश न्यायमूर्ति जेजे मुनीर ने आशीष वशिष्ठ व अन्य की ओर से दाखिल याचिका पर दिया है.
याची का आरोप है कि वर्ष 2023 को प्रकाशित अपर निजी सचिव (Additional Private Secretary Exam 2023) के 331 पदों की भर्ती के लिए जून में हुई टाइपिंग टेस्ट के दौरान परीक्षा कक्ष की बिजली कट गई. इसकी वजह से कम्प्यूटर बंद हो गए. अभ्यर्थी निर्धारित समय में तय शब्द टाइप नहीं कर सके. अतः परीक्षा दोबारा कराई जाए.
आरोपों की जांच के लिए कोर्ट ने अगस्त में सीसीटीवी फुटेज तलब की थी. लेकिन सभी याचियों की फुटेज अब तक पेश नहीं की जा सकी. कोर्ट ने फिर से 10 जनवरी तक का समय दिया है. आयोग के अधिवक्ता ने सभी याचियों की फुटेज पेश करने के लिए 9 जनवरी 2025 तक की मोहलत मांगी. इसे हाईकोर्ट ने स्वीकार कर मामले को 10 जनवरी को सूचीबद्ध करने का आदेश दिया है.
बार काउंसिल में रजिस्ट्रेशन के साक्षात्कार 11व 12 जनवरी को: यूपी बार काउंसिल में अधिवक्ता पंजीकरण के लिए आवेदकों के साक्षात्कार 11 एवं 12 जनवरी को निर्धारित आठ जोन में आयोजित किए जाएंगे. ये साक्षात्कार 23 अगस्त से 22 सितंबर तक आवेदन पत्र जमा करने वाले आवेदकों के होंगे.
यूपी बार काउंसिल के सचिव के अनुसार साक्षात्कार की सम्पूर्ण सूचना (अभ्यर्थियों की सूची, जोनवाइज जिले की सूची, साक्षात्कार स्थल व तिथि) यूपी बार काउंसिल की वेबसाइट पर उपलब्ध है. उन्होंने यह भी बताया कि जिन अभ्यर्थियों का नाम उक्त सूची में नहीं है और उनके आवेदन पत्र 23 अगस्त से से 22 सितंबर के मध्य जमा हुए हैं, वे बार कौंसिल आकर वांछित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- आगरा में मुगलकालीन हमाम तोड़ने पर हाईकोर्ट ने लगायी रोक, शीतकालीन अवकाश में हुई सुनवाई
ये भी पढ़ें- राम मंदिर की तर्ज पर बन रहा हनुमान गढ़ी का पश्चिमी द्वार, चौखट पर पहुंचते ही दिखेगा दिव्य नजारा