ETV Bharat / state

संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क और उनके पिता को जान से मारने की धमकी, घर में घुसा दूसरे समुदाय का युवक - MP ZIAUR RAHMAN BARQ

लोगों के एकत्रित होने पर मौके से भागा आरोपी. मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस.

संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क और उनके पिता को जान से मारने की धमकी
संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क और उनके पिता को जान से मारने की धमकी (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 14 hours ago

Updated : 14 hours ago

संभल : सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और उनके पिता मौलाना ममलूकुर्रहमान बर्क को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. दूसरे समुदाय के युवक पर सपा सांसद के घर पर जाकर सांसद और उनके पिता को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है. इस मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पूरा मामला 26 दिसंबर का बताया जा रहा है.

केयर टेकर ने घटना के बारे में बताया. (Video Credit; ETV Bharat)

नखासा थाना क्षेत्र के मोहल्ला दीपा सराय स्थित सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर लोधी सराय निवासी कामिल केयरटेकर के रूप में काम करता है. कामिल का आरोप है कि बीते 26 दिसंबर को दूसरे समुदाय का युवक सांसद के घर में आ धमका और सांसद और उनके पिता के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.

युवक ने सपा सांसद और उनके पिता को जान से मारने की धमकी भी दी, लेकिन जब लोग इकट्ठा हुए तो आरोपी भाग गया. बताया जा रहा है कि दूसरे समुदाय का यह युवक वहीं युवक है, जो 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच माथे पर तिलक और गले में भगवा गमछा डालकर जामा मस्जिद पहुंच गया था. अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था. हालांकि पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया था. इसके बाद युवक जमानत पर छूट आया था.

पुलिस ने इस मामले में बताया था कि आरोपी मानसिक रूप से कमजोर है. वहीं अब सपा सांसद और उनके पिता को धमकाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: संभल हिंसा; दो और उपद्रवियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक दिल्ली बाटला हाउस में छिपा था.

यह भी पढ़ें: संभल में भद्रिका तीर्थ और चतुर्मुख कूप का सर्वे; ASI ने नमूने एकत्रित कर वीडियोग्राफी की

संभल : सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और उनके पिता मौलाना ममलूकुर्रहमान बर्क को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. दूसरे समुदाय के युवक पर सपा सांसद के घर पर जाकर सांसद और उनके पिता को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है. इस मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पूरा मामला 26 दिसंबर का बताया जा रहा है.

केयर टेकर ने घटना के बारे में बताया. (Video Credit; ETV Bharat)

नखासा थाना क्षेत्र के मोहल्ला दीपा सराय स्थित सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर लोधी सराय निवासी कामिल केयरटेकर के रूप में काम करता है. कामिल का आरोप है कि बीते 26 दिसंबर को दूसरे समुदाय का युवक सांसद के घर में आ धमका और सांसद और उनके पिता के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.

युवक ने सपा सांसद और उनके पिता को जान से मारने की धमकी भी दी, लेकिन जब लोग इकट्ठा हुए तो आरोपी भाग गया. बताया जा रहा है कि दूसरे समुदाय का यह युवक वहीं युवक है, जो 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच माथे पर तिलक और गले में भगवा गमछा डालकर जामा मस्जिद पहुंच गया था. अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था. हालांकि पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया था. इसके बाद युवक जमानत पर छूट आया था.

पुलिस ने इस मामले में बताया था कि आरोपी मानसिक रूप से कमजोर है. वहीं अब सपा सांसद और उनके पिता को धमकाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: संभल हिंसा; दो और उपद्रवियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक दिल्ली बाटला हाउस में छिपा था.

यह भी पढ़ें: संभल में भद्रिका तीर्थ और चतुर्मुख कूप का सर्वे; ASI ने नमूने एकत्रित कर वीडियोग्राफी की

Last Updated : 14 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.