मेरठः योगी सरकार की सख्ती के बावजूद प्रदेश में खाद्य और पेय पदार्थों में गंदगी मिलाने और थूकने का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में एक ढाबे में थूक कर तंदूर रोटी बनाने का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने रोटी बनाने वाले कारीगर और उसके साथी को हिरासत में ले लिया है. दरअसल, नौचंदी थाना क्षेत्र के हापुड़ अड्डे पर हाजी इस्लाम पहलवान होटल के नाम से एक ढाबा है. इस ढाबे पर गुरुवार देर रात को जागृति विहार निवासी अंकित व राजन खाना गये हुए थे. इन लोगों ने तंदूर पर रोटी बनाने वाले लोगों की वीडियो बना ली. जिसके बाद उनकी हरकत को लेकर हंगामा किया.
वाद विवाद बढ़ता देख होटल संचालक वहां से भाग गया. इसके बाद युवकों ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में दिख रहा है कि कि एक शख्स रोटियां बनाकर उस पर थूकता और फिर तंदूर में सेंकता है. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में नाराजगी है.
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि नौचंदी थाना क्षेत्र के पहलवान होटल पर रोटी बनाते समय थूकने का मामला सामने आया था. पुलिस ने इस मामले को बेहद ही गंभीरता से लिया है. ढाबे के दो कारीगरों को हिरासत में लिया गया है. जो रोटी पर थूक रहा था वह बिहार का रहने वाला राजा है. जबकि जो दूसरा शख्स उसके साथ रोटियां सेक रहा था उसका नाम जमशेद है. जिस जगह इस होटल का संचालन हो रहा है, वह मुस्लिम बाहुल इलाका है.
बता दें कि जिस होटल पर यह हरकत की जा रही थी, वहां हर दिन सैकड़ों की संख्या में लोग भोजन करने जाते हैं. इससे पहले भी अलग-अलग जगहों से रोटी बनाने के दौरान घिनौनी हरकत के मामले सामने आ चुके हैं. पूर्व में तो एक मामला ऐसा भी सामने आया था, जब एक फल विक्रेता पर भी फलों पर मूत्र छिड़कने का आरोप लगा था.
VIDEO, मेरठ में सामने आया 'थूक जिहाद'; शादी समारोह में थूककर रोटी बना रहा था कारीगर, अब तलाश में पुलिस
अब बाराबंकी में थूक जिहाद VIDEO; ढाबे में थूक कर रोटी बना रहा था कारीगर, पहुंच गया हवालात