प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आगरा में छीपीटोला स्थित 16वीं शताब्दी के मुगल हमाम को तोड़ने रोक लगा दी है. जाड़े की छुट्टियों के दौरान यह आदेश न्यायमूर्ति सलिल कुमार राय एवं न्यायमूर्ति समित गोपाल की खंडपीठ ने हमाम को बचाने की मांग में दाखिल चंद्रपाल सिंह राणा की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए गुरुवार को दिया.
कोर्ट ने पुलिस आयुक्त आगरा, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व विभाग को हमाम को किसी तरह की क्षति न पहुंचाए जाने का निर्देश दिया है. साथ ही मामले में अगली सुनवाई के लिए 27 जनवरी की तारीख लगाई है. कोर्ट ने आगरा के पुलिस आयुक्त स्मारक की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित कराने का निर्देश भी दिया है.
बार काउंसिल में रजिस्ट्रेशन के साक्षात्कार 11व 12 जनवरी को: यूपी बार काउंसिल में अधिवक्ता पंजीकरण के लिए आवेदकों के साक्षात्कार 11 एवं 12 जनवरी को निर्धारित आठ जोन में आयोजित किए जाएंगे. ये साक्षात्कार 23 अगस्त से 22 सितंबर तक आवेदन पत्र जमा करने वाले आवेदकों के होंगे.
यूपी बार काउंसिल के सचिव के अनुसार साक्षात्कार की सम्पूर्ण सूचना (अभ्यर्थियों की सूची, जोनवाइज जिले की सूची, साक्षात्कार स्थल व तिथि) यूपी बार काउंसिल की वेबसाइट पर उपलब्ध है. उन्होंने यह भी बताया कि जिन अभ्यर्थियों का नाम उक्त सूची में नहीं है और उनके आवेदन पत्र 23 अगस्त से से 22 सितंबर के मध्य जमा हुए हैं, वे बार कौंसिल आकर वांछित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढे़ं- कानपुर में प्रेमिका की हत्या कर डीएम आवास के पास दफनाया था, जिम ट्रेनर के खिलाफ 700 पन्नों की चार्जशीट दाखिल