जयपुर.राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख का अभी एलान होना बाकी है. लेकिन हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत से उत्साहित भाजपा ने उपचुनाव को लेकर कमर कस ली है. मुख्यमंत्री निवास में आज रविवार को भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में सात सीटों पर उपचुनाव को लेकर भाजपा नेताओं ने मंथन किया. इस दौरान टिकट वितरण को लेकर सामूहिकता से निर्णय करने और जातिगत राजनीति के बजाए विकासवाद के आधार पर चुनाव में जनता के बीच जाने की बात कही गई. मुख्यमंत्री निवास में आज सकारात्मक माहौल में बैठक हुई. जिसमें सामूहिकता से टिकट वितरण पर एक राय बनाने और माइक्रो मैनेजमेंट पर काम कर पार्टी को हर बूथ पर मजबूत बनाने को लेकर चर्चा की गई.
इसके साथ ही भाजपा नेताओं ने दावा किया है कि सात सीटों पर उपचुनाव में भाजपा जीत कि ओर आगे बढ़ रही है. हरियाणा के बाद अब राजस्थान के उप चुनाव में कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ेगी. भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस का झूठ और भ्रम का नकाब उतारकर फेंकना जरूरी है. इसके साथ ही उप चुनाव में विकास की नीति पर चुनाव लड़ने की भी बात कही गई है. भाजपा नेताओं ने कहा कि जातिवाद की राजनीति से ऊपर उठकर विकासवाद पर आगे बढ़ा जाएगा. राजस्थान में भाजपा सरकार के दस महीने के कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता के बीच रखकर चुनाव लड़ने और कार्यकर्ताओं पर भरोसा रखकर जीत हासिल करने पर भी बैठक में मंथन किया गया. इस बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल, सह प्रभारी विजया राहटकर, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, सांसद भागीरथ चौधरी और राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी और रक्षा भंडारी विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल हुए. जबकि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक से जुड़े.