छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजेपी मना रही है जनादेश दिवस, जनता के फैसले का जताया आभार - JANADESH DIWAS 2024

छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार ने 3 दिसंबर को एक साल का कार्यकाल पूरा किया है. इस अवसर पर बीजेपी जनादेश दिवस मना रही है.

ETV BHARAT CHHATTISGARH
बीजेपी मना रही है जनादेश दिवस (BJP celebrates Janadesh Diwas)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 3, 2024, 2:52 PM IST

Updated : Dec 3, 2024, 5:28 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में 3 दिसंबर 2023 को आए नतीजों में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंका था. इन नतीजों ने हर किसी को चौंका दिया था.क्योंकि 15 साल तक सत्ता में रहने वाली बीजेपी को साल 2018 में कांग्रेस ने प्रचंड बहुमत के साथ हराया था.ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस वापसी करेगी.लेकिन ऐसा हो ना सका.जब नतीजे आए तो बीजेपी ने 54 सीटों के साथ अप्रत्याशित जीत दर्ज की.जिसकी पार्टी को भी उम्मीद ना थी.ऐसे में 3 दिसंबर के दिन को बीजेपी जनादेश दिवस के तौर पर मना रही है.

सीएम साय ने जनता का जताया आभार :सीएम विष्णुदेव साय और प्रदेशाध्यक्ष किरण देव सिंह ने जनादेश दिवस पर जनता को धन्यवाद ज्ञापित किया है.इस दौरान सीएम साय ने पिछले एक साल में बीजेपी के किए गए कार्यों और उपलब्धियों के बारे में बताया. सीएम साय ने कहा कि सुशासन और समृद्धि के लिए ऐतिहासिक निर्णय लेकर BJP को आपने प्रचंड जनादेश दिया था. वह जीत वास्तव में आपके विश्वास की ही थी उस प्रेम, विश्वास और आशीर्वाद के लिए हम आप सभी के आभारी हैं. विगत एक वर्ष में हमारी सरकार ने आपके विश्वास पर खरा उतरते हुए प्रदेश में प्रगति के अनेक नए आयाम स्थापित किए हैं. हमने ‘मोदी की गारंटी’ के सभी प्रमुख वादे प्राथमिकता से पूरे किए हैं. हमारी सरकार इसी निरंतरता को बनाए रखते हुए प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर है.

इस अवसर पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष किरण देव सिंह ने जनता का आभार व्यक्त किया. किरण देव सिंह ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि देवतुल्य जनता का आभार भाजपा के प्रति विश्वास और आशीर्वाद के लिए आभार. हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं.. BJP ने आज ही के दिन विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक विजय प्राप्त की थी. भाजपा की सुशासन सरकार छत्तीसगढ़ में विकास की नई गाथा लिख रही है.

बीएसएफ स्थापना दिवस 2024, रन फॉर बॉर्डर मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, हिंदू रक्षा मंच सर्व समाज ने उठाई आवाज

कोरबा: जन सेवा में तत्पर रेलवे कर्मचारी ड्यूटी के बाद तैयार करते हैं मास्क

Last Updated : Dec 3, 2024, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details