रायपुर : भारतीय जनता पार्टी ने नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा पत्र को लेकर बुधवार को जिला कार्यालय एकात्म परिसर में पत्रकार वार्ता किया. भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी करने से पहले आम जनता से सुझाव मांगे गए हैं. इसके लिए व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया गया है. क्यूआर कोड को स्कैन कर ईमेल ऐड्रेस भी जारी किया गया है.
घोषणा पत्र के लिए मांगे जनता से सुझाव : नगरी निकाय चुनाव को लेकर भाजपा घोषणा पत्र समिति के संयोजक अमर अग्रवाल ने कहा कि आज प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार हैं. केंद्र में भी बीजेपी है, यह डबल इंजन की सरकार है. इस प्रदेश के सभी शहरों को सारी सुविधाएं देते हुए देश के मानचित्र में हमारे नगरों को कैसे आगे लाएं, उन सारी बातों का समग्र चिंतन हम इस घोषणा पत्र में करेंगे. पहले भी हमने घोषणा पत्र जारी किया था. स्वच्छता अभियान को लेकर छत्तीसगढ़ देश में दूसरे स्थान पर हैं. स्वच्छ नगर निगम में अंबिकापुर देश में पहले नंबर पर था.
नगरी निकाय चुनाव की तिथि घोषित हो गई है. नगरी निकाय का मतदान 11 फरवरी को होना है. 15 फरवरी को मतगणना होगी. हर वार्ड के अलग अलग विषय होते हैं. निगम के अपने अलग विषय होते हैं. कुछ विषय प्रदेश के होते हैं. स्थानीय स्तर पर जो जनता है, उनकी भावनाओं को ध्यान में रखकर जनता के बीच में जाएंगे. नगरीय निकाय चुनाव में इस बार जनता से सुझाव लिए जाएंगे : अमर अग्रवाल, संयोजक, बीजेपी घोषणा पत्र समिति
मोबाइल नंबर, ईमेल और क्यूआर कोड जारी : नगरी निकाय चुनाव घोषणा पत्र समिति के सहसंयोजक सुनील सोनी ने आगे कहा कि 5 साल के कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के बारे में फिलहाल मुझे कुछ नहीं कहना है. उन पांच सालों में नगरीय क्षेत्र की दुर्दशा हुई है. डबल इंजन की सरकार में हम नगरी क्षेत्र में क्या कुछ समस्याएं हैं, इस पर विचार मंथन करेंगे. आप लोगों के माध्यम से व्हाट्सएप नंबर 9111014400 से, क्यूआर कोड को स्कैन कर और ई-मेल morsujhav@bjpcg.com के जरिए आम जनता से 30 जनवरी तक सुझाव मांगे गए हैं.