ETV Bharat / state

भिलाई में अपहरण केस पर खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस - JAMUL KIDNAPPING CASE

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले स्थित जामुल में पिछले दिनों युवक का अपहरण करने वाले 6 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Jamul Kidnapping Case
अपहरण करने वाले आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 22, 2025, 10:37 PM IST

दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. जिले के जामुल थाना क्षेत्र में 6 लोगों ने मिलकर एक लड़के का अपहरण कर लिया और उसके साथ मारपीट किया. पीड़ित के शिकायत पर 6 आरोपियों को जामुल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया उन्हें कोर्ट में पेश किया है.

युवक का अपहरण कर की मारपीट : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर ने बताया कि प्रभजोत सिंह निवासी विश्व बैंक कालोनी कुरूद ने 21 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराया कि शाम करीब 4 बजे वह कालेज से घर जा रहा था. उसी समय पीछे से राहुल सिंह अपने दोस्तों के साथ आया और रास्ता रोककर बाइक की चाबी निकाल लिया. बदमाश उससे मारपीट करने लगे और कहने लगे कि अपने दोस्त शशांक को बुलाओ. बदमाश प्रार्थी का अपहरण कर अपनी गाड़ी में बैठाकर सेक्टर 7 भिलाई ले गए और मारपीट की.

अपहरण करने वालों का निकाला जुलूस (ETV Bharat)

पुलिस ने 6 बदमाशों को किया गिरफ्तार : प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू किया. इस दौरान मुखबीर की सूचना के आधार पर आरोपी राहुल सिंह, वंश कुमार प्रसाद, प्रिंस सिंह, अंतिम कुमार ठाकुर, प्रिंस पाल और लक्की भट्ट को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी भिलाई सेक्टर 7 के निवासी हैं.

जामुल थाना में एक केस दर्ज हुआ था, जिसमें 6 लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति का आपहरण कर लिया और उसके साथ मारपीट की. शिकायत मिलते ही पतासाजी कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है : सुखनंदन राठौर, एएसपी शहर, दुर्ग

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार : जामुल पुलिस इस केस के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं के तहत आगे कार्रवाई कर रही है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है. उन्होंने बताया कि प्रार्थी प्रभजोत सिंह का दोस्त शशांक सिंह से आरोपी राहुल का पहले से विवाद था, जिसके कारण उक्त घटना को उन्होंने अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी का शहर में जुलूस भी निकला गया.

छेरछेरा में बच्चों ने किया धान इकट्ठा, शिक्षक ने बेचकर पी ली शराब, नशे में धुत होकर स्कूल में सोया
मनेंद्रगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं से ग्रामीण नाखुश, स्वास्थ्य मंत्री को कांग्रेस ने घेरा
छत्तीसगढ़ के भांचा राम की प्रतिमा निर्माण पर आर्थिक संकट, मूर्तिकार ने रोका काम, जानिए वजह

दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. जिले के जामुल थाना क्षेत्र में 6 लोगों ने मिलकर एक लड़के का अपहरण कर लिया और उसके साथ मारपीट किया. पीड़ित के शिकायत पर 6 आरोपियों को जामुल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया उन्हें कोर्ट में पेश किया है.

युवक का अपहरण कर की मारपीट : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर ने बताया कि प्रभजोत सिंह निवासी विश्व बैंक कालोनी कुरूद ने 21 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराया कि शाम करीब 4 बजे वह कालेज से घर जा रहा था. उसी समय पीछे से राहुल सिंह अपने दोस्तों के साथ आया और रास्ता रोककर बाइक की चाबी निकाल लिया. बदमाश उससे मारपीट करने लगे और कहने लगे कि अपने दोस्त शशांक को बुलाओ. बदमाश प्रार्थी का अपहरण कर अपनी गाड़ी में बैठाकर सेक्टर 7 भिलाई ले गए और मारपीट की.

अपहरण करने वालों का निकाला जुलूस (ETV Bharat)

पुलिस ने 6 बदमाशों को किया गिरफ्तार : प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू किया. इस दौरान मुखबीर की सूचना के आधार पर आरोपी राहुल सिंह, वंश कुमार प्रसाद, प्रिंस सिंह, अंतिम कुमार ठाकुर, प्रिंस पाल और लक्की भट्ट को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी भिलाई सेक्टर 7 के निवासी हैं.

जामुल थाना में एक केस दर्ज हुआ था, जिसमें 6 लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति का आपहरण कर लिया और उसके साथ मारपीट की. शिकायत मिलते ही पतासाजी कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है : सुखनंदन राठौर, एएसपी शहर, दुर्ग

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार : जामुल पुलिस इस केस के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं के तहत आगे कार्रवाई कर रही है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है. उन्होंने बताया कि प्रार्थी प्रभजोत सिंह का दोस्त शशांक सिंह से आरोपी राहुल का पहले से विवाद था, जिसके कारण उक्त घटना को उन्होंने अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी का शहर में जुलूस भी निकला गया.

छेरछेरा में बच्चों ने किया धान इकट्ठा, शिक्षक ने बेचकर पी ली शराब, नशे में धुत होकर स्कूल में सोया
मनेंद्रगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं से ग्रामीण नाखुश, स्वास्थ्य मंत्री को कांग्रेस ने घेरा
छत्तीसगढ़ के भांचा राम की प्रतिमा निर्माण पर आर्थिक संकट, मूर्तिकार ने रोका काम, जानिए वजह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.