खूंटीः दीपावली बीतने के बाद से ही चुनावी राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई हैं. शनिवार दोपहर को तोरपा में जहां सीएम आम सभा को संबोधित करने का प्लान है. वहीं दूसरी ओर भाजपा अपना चुनावी कार्यालय खोलकर अपनी ताकत दिखाने के प्रयास में जुट गई है.
शनिवार को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व भाजपा प्रत्याशी नीलकंठ सिंह मुंडा ने विधानसभा के चुनावी कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया. नेताजी चौक स्थित भाजपा कार्यालय के प्रांगण में बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ताओं के साथ चुनावी रणनीति को लेकर उपस्थित रहे. उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ भेंट की साथ ही नाराज कार्यकर्ताओं की नाराजगी को भी दूर करने का प्रयास किया. उन्हें आश्वासन दिया कि खूंटी में विकास किया जाएगा, अगर मैं यहां से जीता तो निश्चित तौर पर यहां का विकास करेंगे.
चुनावी कार्यालय का उद्धघाटन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा प्रत्याशी नीलकंठ सिंह मुंडा ने वर्तमान हेमंत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हेमंत सरकार ने सरकार बनने के पूर्व किए वादों को अबतक पूर्ण नहीं किया. पांच लाख लोगों को रोजगार देने का भी वादा पूरा नहीं किया गया. बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया गया था वह भी अधूरा है. महिलाओं, सखी मंडल की दीदियों के लिए भाजपा द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को बंद कर दिया गया. जनता हेमंत सरकार के कार्यों को समझ चुकी है, लोग सरकार से नाराज चल रहे हैं इस बार भाजपा सरकार को ही झारखंड की सत्ता, आम जनता सौंपेगी.
सीएम की पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के खूंटी आगमन पर भी नीलकंठ सिंह मुंडा ने कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं के अधिकारों की बात की गई उनकी ही सरकार ने महिलाओं से रोजगार को छीना. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने जिन योजनाओं को जन जन तक पहुंचाया आज उन्हीं योजनाओं को सरकार ने बंद कर दिया. बता दें कि कल्पना सोरेन शुक्रवार को अचानक खूंटी स्थित जीईएल चर्च गई थीं, इसके बाद बाबा आमरेश्वर धाम में माथा टेककर भगवान से आशीर्वाद प्राप्त किया.