ETV Bharat / state

कोडरमा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया उद्भेदन, 23 बाइक के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार - MOTORCYCLE THIEF GANG

कोडरमा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इनके पास से 23 मोटरसाइकिल जब्त किए गए हैं.

MOTORCYCLE THIEF GANG
कोडरमा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 19, 2025, 6:51 PM IST

कोडरमा: पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में तीन मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने चोरी की 23 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं.

पुलिस के मुताबिक यह गिरोह कोडरमा ही नहीं बल्कि आसपास के दूसरे जिलों में भी मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया करता था. पकड़े गए तीनों आरोपी कोडरमा के डोमचांच थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और उनके खिलाफ कोडरमा और गिरिडीह के अलावा अन्य थानों में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं.

कोडरमा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया (Etv Bharat)

गिरोह के सदस्य विभिन्न थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिल की चोरी कर जंगल के बीच एक स्थान पर झोपड़ीनुमा घर में छिपा कर रखते थे और फोटो दिखाकर ग्राहकों के साथ चोरी की मोटरसाइकिल की डील फाइनल की जाती थी. डील फाइनल होने के बाद झोपड़ीनुमा घर में रखी मोटरसाइकिलों की सप्लाई की जाती थी और रकम का बंटवारा गिरोह के सभी सदस्य आपस में मिलकर करते थे.

दरअसल मरकच्चो थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दो मोटरसाइकिल चोर मौला अंसारी और रोहित कुमार पुलिस को देखकर यू टर्न लेकर भागने लगे. जिसे संदेह के आधार पर जब पुलिस ने पकड़ा और पूछताछ शुरू की तो पकड़े गए दोनों आरोपियों ने मोटरसाइकिल चोरी की बात स्वीकार कर ली और पुलिस को अपने एक दूसरे साथी का नाम बताते हुए जंगल में बने उस गुप्त स्थान तक ले गए जहां चोरी की सभी मोटरसाइकिलों को छिपा कर रखा गया था. बहरहाल पुलिस ने सभी मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है.
ये भी पढ़ें:

बाइक चोर को पब्लिक ने जमकर धुना, पुलिस ने इलाज करवाकर किया गिरफ्तार

सरायकेला पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 70 मोटरसाइकिल समेत चार गिरफ्तार

जानिए कहां शातिर चोर ने दो साल में उड़ाए 48 बाइक, यूं पकड़ा गया

कोडरमा: पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में तीन मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने चोरी की 23 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं.

पुलिस के मुताबिक यह गिरोह कोडरमा ही नहीं बल्कि आसपास के दूसरे जिलों में भी मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया करता था. पकड़े गए तीनों आरोपी कोडरमा के डोमचांच थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और उनके खिलाफ कोडरमा और गिरिडीह के अलावा अन्य थानों में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं.

कोडरमा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया (Etv Bharat)

गिरोह के सदस्य विभिन्न थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिल की चोरी कर जंगल के बीच एक स्थान पर झोपड़ीनुमा घर में छिपा कर रखते थे और फोटो दिखाकर ग्राहकों के साथ चोरी की मोटरसाइकिल की डील फाइनल की जाती थी. डील फाइनल होने के बाद झोपड़ीनुमा घर में रखी मोटरसाइकिलों की सप्लाई की जाती थी और रकम का बंटवारा गिरोह के सभी सदस्य आपस में मिलकर करते थे.

दरअसल मरकच्चो थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दो मोटरसाइकिल चोर मौला अंसारी और रोहित कुमार पुलिस को देखकर यू टर्न लेकर भागने लगे. जिसे संदेह के आधार पर जब पुलिस ने पकड़ा और पूछताछ शुरू की तो पकड़े गए दोनों आरोपियों ने मोटरसाइकिल चोरी की बात स्वीकार कर ली और पुलिस को अपने एक दूसरे साथी का नाम बताते हुए जंगल में बने उस गुप्त स्थान तक ले गए जहां चोरी की सभी मोटरसाइकिलों को छिपा कर रखा गया था. बहरहाल पुलिस ने सभी मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है.
ये भी पढ़ें:

बाइक चोर को पब्लिक ने जमकर धुना, पुलिस ने इलाज करवाकर किया गिरफ्तार

सरायकेला पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 70 मोटरसाइकिल समेत चार गिरफ्तार

जानिए कहां शातिर चोर ने दो साल में उड़ाए 48 बाइक, यूं पकड़ा गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.