ETV Bharat / state

ब्राउन शुगर के साथ आठ युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल - BROWN SUGAR SMUGGLING

चतरा पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ आठ युवकों को गिरफ्तार किया है. सभी को जेल भेज दिया गया है.

Chatra Police
गिरफ्तार युवकों के साथ पुलिस (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 19, 2025, 7:13 PM IST

चतरा: ब्राउन शुगर तस्करी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. चतरा सदर पुलिस ने बाबा घाट मैदान के पास एक अर्धनिर्मित पक्के मकान से 16 पैकेट (कागज सहित 11.97 ग्राम) ब्राउन शुगर के साथ आठ युवकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दो मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है.

गिरफ्तार लोगों में चूड़ीहार मोहल्ला निवासी अविनाश कुमार, उज्ज्वल कुमार, किशुनपुर मोहल्ला निवासी गणेश साव, गुदरी बाजार निवासी मो फिरदौस, लाइन मोहल्ला निवासी मो सुफियान, गिद्धौर थाना क्षेत्र के जवाहर फील्ड निवासी दीपक कुमार, राजपुर थाना क्षेत्र के चारू गांव निवासी सौरभ कुमार, इटखोरी थाना क्षेत्र के पितिज गांव निवासी दीपक कुमार दांगी शामिल हैं.

जानकारी देते एसडीपीओ (ईटीवी भारत)

एसडीपीओ ने दी जानकारी

एसडीपीओ संदीप सुमन ने अनुमंडल कार्यालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त अर्धनिर्मित पक्के मकान के कमरे में 10-12 लड़के ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री कर उसका सेवन कर रहे हैं. सूचना के आलोक में छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त घर की घेराबंदी कर छापेमारी की.

इस दौरान उक्त सभी पकड़े गए. तलाशी के दौरान ब्राउन शुगर का एक पैकेट मिला. शेष तीन-चार लोग अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में इस धंधे में शामिल लोगों के बारे में काफी जानकारी मिली है, सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया. छापेमारी टीम में एसडीपीओ के अलावा थाना प्रभारी विपिन कुमार, एसआई अनुरंजन कुजूर, हरिश्चंद्र तिरवार, राहुल सिंह समेत कई अन्य जवान शामिल थे.

गिरफ्तार लोगों में कई का है आपराधिक इतिहास

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में तीन का आपराधिक इतिहास है. इनमें अविनाश, सुफियान, फिरदौस शामिल हैं. अविनाश नक्सल व अन्य मामलों में जेल जा चुका है. सुफियान ब्राउन शुगर व मारपीट के मामले में छह बार जेल जा चुका है. फिरदौस ब्राउन शुगर के मामले में एक बार जेल जा चुका है.

यह भी पढ़ें:

जमशेदपुर में 30 लाख के ब्राउन शुगर के साथ एक अपराधी गिरफ्तार, पहले भी जा चुका है जेल

गुमला में नशे के कारोबार पर प्रहार, पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दो को पकड़ा

गुमला शहर से चल रहा था ब्राउन शुगर का धंधा, दो तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल

चतरा: ब्राउन शुगर तस्करी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. चतरा सदर पुलिस ने बाबा घाट मैदान के पास एक अर्धनिर्मित पक्के मकान से 16 पैकेट (कागज सहित 11.97 ग्राम) ब्राउन शुगर के साथ आठ युवकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दो मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है.

गिरफ्तार लोगों में चूड़ीहार मोहल्ला निवासी अविनाश कुमार, उज्ज्वल कुमार, किशुनपुर मोहल्ला निवासी गणेश साव, गुदरी बाजार निवासी मो फिरदौस, लाइन मोहल्ला निवासी मो सुफियान, गिद्धौर थाना क्षेत्र के जवाहर फील्ड निवासी दीपक कुमार, राजपुर थाना क्षेत्र के चारू गांव निवासी सौरभ कुमार, इटखोरी थाना क्षेत्र के पितिज गांव निवासी दीपक कुमार दांगी शामिल हैं.

जानकारी देते एसडीपीओ (ईटीवी भारत)

एसडीपीओ ने दी जानकारी

एसडीपीओ संदीप सुमन ने अनुमंडल कार्यालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त अर्धनिर्मित पक्के मकान के कमरे में 10-12 लड़के ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री कर उसका सेवन कर रहे हैं. सूचना के आलोक में छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त घर की घेराबंदी कर छापेमारी की.

इस दौरान उक्त सभी पकड़े गए. तलाशी के दौरान ब्राउन शुगर का एक पैकेट मिला. शेष तीन-चार लोग अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में इस धंधे में शामिल लोगों के बारे में काफी जानकारी मिली है, सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया. छापेमारी टीम में एसडीपीओ के अलावा थाना प्रभारी विपिन कुमार, एसआई अनुरंजन कुजूर, हरिश्चंद्र तिरवार, राहुल सिंह समेत कई अन्य जवान शामिल थे.

गिरफ्तार लोगों में कई का है आपराधिक इतिहास

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में तीन का आपराधिक इतिहास है. इनमें अविनाश, सुफियान, फिरदौस शामिल हैं. अविनाश नक्सल व अन्य मामलों में जेल जा चुका है. सुफियान ब्राउन शुगर व मारपीट के मामले में छह बार जेल जा चुका है. फिरदौस ब्राउन शुगर के मामले में एक बार जेल जा चुका है.

यह भी पढ़ें:

जमशेदपुर में 30 लाख के ब्राउन शुगर के साथ एक अपराधी गिरफ्तार, पहले भी जा चुका है जेल

गुमला में नशे के कारोबार पर प्रहार, पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दो को पकड़ा

गुमला शहर से चल रहा था ब्राउन शुगर का धंधा, दो तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.