जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के बिस्टुपुर क्षेत्र में अपराधी एक युवक को गोली मारकर फरार हो गए हैं. तत्काल घायल युवक को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. मामले को लेकर सिटी एसपी ने बताया की आपसी रंजिस में घटना घटी है. सिटी एसपी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.
जमशेदपुर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला बिस्टुपुर कदमा थाना क्षेत्र के धतकीडीह का है, जहां बुधवार दोपहर अज्ञात बदमाशों ने शुभम घोष नामक युवक को गोली मार दी है. घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. इधर तत्काल स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल युवक को टीएमएच में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ करने में जुटी है. अचानक हुए घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों में घटना के बाद दहशत का माहौल है. मामले में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुटी है. पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि इस फायरिंग के पीछे कोई पुरानी रंजिश तो नहीं है.
ये भी पढ़ें- पलामू गोलीकांडः शिकार करने के दौरान दोस्तों ने दोस्त को मारी गोली, जंगली जीव का कर रहे थे शिकार
पलामू में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, छानबीन में जुटी पुलिस