हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वीरभद्र सिंह के करीबी पूर्व कांग्रेसी अब बने बीजेपी के विधायक, सीएम सुक्खू से क्यों हुई दूरियां - Barsar by election result

लोकसभा चुनावों के नतीजों के साथ हिमाचल की छह विधानसभा सीटों के परिणाम भी घोषित कर दिए गए हैं. छह में में से चार सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली है. बड़सर और धर्मशाला सीट पर बीजेपी को जीत मिली है. विधानसभा उपचुनाव में चार सीटें जीतने के बाद कांग्रेस की सदस्या संख्या अब विधानसभा में 38 हो गई है. ऐसे में अब सुक्खू सरकार को खतरा नहीं है और वो सेफ जोन में जा चुकी है. अब विधानसभा की तीन और सीटों पर उपचुनाव होने हैं.

BARSAR BY ELECTION RESULT
आईडी लखनपाल और सीएम सुक्खू (फाइल फोटो) (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 4, 2024, 6:34 PM IST

Updated : Jun 4, 2024, 6:55 PM IST

शिमला: हिमाचल की छह विधानसभा सीटों पर हुए उपचुाव के नतीजों के बाद कांग्रेस ने राहत की सांस ली है. छह में से चार सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली है. बड़सर और धर्मशाला सीट पर बीजेपी को जीत मिली है. बड़सर में बीजेपी उम्मीदवार आईडी लखनपाल ने लगातार चौथी बार जीत हासिल की है. लखनपाल ने कांग्रेस उम्मीदवार सुभाष ढटवालिया को हराने में कामयाबी हासिल की है.

अब तक तीन चुनाव बीजेपी की टिकट पर लड़े लखनपाल ने कुछ महीने पहले ही कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी का दामन थामा था. लखनपाल इससे पहले कांग्रेस सेवादल के सदस्य रह चुके हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत शिमला नगर निगम से बतौर पार्षद की थी. उन्हें वीरभद्र परिवार का करीबी माना जाता है. 2012 में लखनपाल ने बीजेपी के सीटिंग विधायक बलदेव शर्मा को हराया था. इस बार उन्होंने कांग्रेस के सुभाष ढटवालिया को हराया है.

बड़सर विधानसभा उपचुनाव
प्रत्याशी आईडी लखनपाल(बीजेपी) रिजल्ट सुभाष ढटवालिया (कांग्रेस) रिजल्ट मार्जिन
वोट 33, 086 जीत 30, 961 हार 2,125
2022 गगरेट विधानसभा चुनाव
प्रत्याशी आईडी लखनपाल (कांग्रेस) रिजल्ट माया शर्मा रिजल्ट मार्जिन
वोट 30, 293 जीत 16501 हार 13, 792

प्रदेश सरकार पर लगाए थे ये आरोप

अब लखनपाल विधानसभा में बीजेपी के सदस्य होंगे. राज्यसभा चुनाव के समय ही उन्होंने कांग्रेस से बगावत कर दी थी. लखनपाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र के साथ भेदभाव और सीएम पर उनकी मांगों पर सुनवाई ना करने के आरोप लगाए थे. उन्होंने कांग्रेस छोड़ने के बाद आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा था कि मैंने 42 साल तक कांग्रेस को अपने ख़ून पसीने से सींचा. सेवादल में तब आया जब 4 लोग इकट्ठे करना मुश्किल हुआ करते थे. अपना घर बार जमीन बेच कर सेवादल चलाया. लोग कह रहे हैं कि मंत्री बनना चाहता था. मुझे एक चपरासी की ट्रांसफर करवाने के लिए भी घंटों सचिवालय में जूझना पड़ता था. मैं मंत्री बनने की कब से सोचने लगा था.

सेफ जोन में पहुंची सुक्खू सरकार

वहीं, विधानसभा उपचुनाव में चार सीटें जीतने के बाद कांग्रेस की सदस्या संख्या अब विधानसभा में 38 हो गई है. ऐसे में अब सुक्खू सरकार को खतरा नहीं है और वो सेफ जोन में जा चुकी है. अब विधानसभा की तीन और सीटों पर उपचुनाव होने हैं. निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिए हैं. तीनों निर्दलीय विधायकों ने राज्यसभा के बाद बीजेपी पार्टी ज्वाइन की थी.

क्रिकेट की पिच से राजनीति के अखाड़े में अनुराग ठाकुर ने खोला 'जीत का पंजा', कांग्रेस की लगातार 9वीं हार - Anurag Thakur won hamirpur seat

गगरेट की जनता ने राकेश कालिया को किया 'पास', चैतन्य शर्मा को नकारा - himachal by poll results 2024

Last Updated : Jun 4, 2024, 6:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details