ETV Bharat / state

इस माह अधिकतर शिमला से बाहर रहेंगे सीएम सुक्खू, यहां जानें शेड्यूल - CM SUKHU SCHEDULE

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है. वह 14 जनवरी को दिल्ली जाएंगे. डिटेल में पढ़ें खबर...

सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश
सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश (सोशल मीडिया)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 11, 2025, 11:44 AM IST

Updated : Jan 11, 2025, 12:40 PM IST

शिमला: आगामी कुछ दिनों तक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है. मुख्यमंत्री अधिकतर समय शिमला से बाहर रहने वाले हैं. सीएम सुक्खू कल यानी 12 जनवरी को वापस शिमला लौटेंगे. वे 10 जनवरी को शिमला से अपने गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन के लिए रवाना हुए थे. नादौन में उनका तीन दिन का प्रवास चल रहा है. ऐसे में शिमला वापस लौटने के एक दिन बाद ही 14 जनवरी को मुख्यमंत्री का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है.

वहां वे 15 जनवरी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नए कार्यालय के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. इसके एक या दो दिन बाद मुख्यमंत्री कांगड़ा प्रवास पर रहेंगे. ऐसे में वे दिल्ली से सीधे धर्मशाला के लिए रवाना होंगे. मुख्यमंत्री के कांगड़ा प्रवास के दौरान कांगड़ा के लोगों को करोड़ों की सौगात मिल सकती है. इस दौरान मुख्यमंत्री कई विकास कार्यों की आधारशिला रखने के साथ उद्घाटन करेंगे. वहीं, 25 जनवरी को मुख्यमंत्री बैजनाथ में पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे. इसके बाद वापस शिमला लौटेंगे. सीएम सुक्खू 26 जनवरी को शिमला में होने वाले राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे.

लोगों से नहीं मिल पाएंगे सीएम

शिमला से बाहर रहने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सचिवालय और अपने सरकारी आवास ओक ओवर में लोगों से नहीं मिल पाएंगे. सीएम शिमला में लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करते हैं. इसके लिए मुख्यमंत्री ने दिन भी निर्धारित किए हैं. ऐसे में अब दोबारा शिमला वापस लौटने पर ही मुख्यमंत्री लोगों से मिल पाएंगे. प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों से लोग तय दिन पर मुख्यमंत्री के पास अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचते हैं. इस दौरान लोगों की अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान होता है.

ये भी पढ़ें: बिजली बोर्ड को 15 फरवरी तक पूरी करनी होगी उपभोक्ताओं की KYC, सीएम सुक्खू ने दिए निर्देश

शिमला: आगामी कुछ दिनों तक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है. मुख्यमंत्री अधिकतर समय शिमला से बाहर रहने वाले हैं. सीएम सुक्खू कल यानी 12 जनवरी को वापस शिमला लौटेंगे. वे 10 जनवरी को शिमला से अपने गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन के लिए रवाना हुए थे. नादौन में उनका तीन दिन का प्रवास चल रहा है. ऐसे में शिमला वापस लौटने के एक दिन बाद ही 14 जनवरी को मुख्यमंत्री का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है.

वहां वे 15 जनवरी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नए कार्यालय के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. इसके एक या दो दिन बाद मुख्यमंत्री कांगड़ा प्रवास पर रहेंगे. ऐसे में वे दिल्ली से सीधे धर्मशाला के लिए रवाना होंगे. मुख्यमंत्री के कांगड़ा प्रवास के दौरान कांगड़ा के लोगों को करोड़ों की सौगात मिल सकती है. इस दौरान मुख्यमंत्री कई विकास कार्यों की आधारशिला रखने के साथ उद्घाटन करेंगे. वहीं, 25 जनवरी को मुख्यमंत्री बैजनाथ में पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे. इसके बाद वापस शिमला लौटेंगे. सीएम सुक्खू 26 जनवरी को शिमला में होने वाले राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे.

लोगों से नहीं मिल पाएंगे सीएम

शिमला से बाहर रहने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सचिवालय और अपने सरकारी आवास ओक ओवर में लोगों से नहीं मिल पाएंगे. सीएम शिमला में लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करते हैं. इसके लिए मुख्यमंत्री ने दिन भी निर्धारित किए हैं. ऐसे में अब दोबारा शिमला वापस लौटने पर ही मुख्यमंत्री लोगों से मिल पाएंगे. प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों से लोग तय दिन पर मुख्यमंत्री के पास अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचते हैं. इस दौरान लोगों की अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान होता है.

ये भी पढ़ें: बिजली बोर्ड को 15 फरवरी तक पूरी करनी होगी उपभोक्ताओं की KYC, सीएम सुक्खू ने दिए निर्देश

Last Updated : Jan 11, 2025, 12:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.