झज्जर : बादली विधानसभा से प्रत्याशी ओमप्रकाश धनखड़ ने परिवार सहित अपने पैतृक गांव ढाकला में मतदान किया है. इस बीच ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा हरियाणा में भाजपा तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है.
चौटाला का कोई जनाधार नहीं बचा: दुष्यंत चौटाला के बयान को लेकर ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि अभी चाबी रुली हुई है, उनका कोई जनाधार नहीं बचा है. हरियाणा में भाजपा को जनता का आशीर्वाद मिल रहा है. वहीं, कुमारी शैलजा को लेकर ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा सब की अपेक्षा होती है कि वह मुख्यमंत्री बने, वह एक दलित नेत्री है. उन्होंने भी इच्छा जताई है.
सीएम सैनी ने किया मतदान:हरियाणा के सीएम और लाडवा विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने वोट डालने से पहले अंबाला के एक मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा, "अब मैं गुरुद्वारा जाकर मत्था टेकूंगा और फिर वोट डालूंगा. हम जीत रहे हैं और बहुत बड़े मैंडेट के साथ भाजपा की सरकार बना रहे हैं."