ETV Bharat / state

IPL Auction 2025: अंबाला के जपनीत को CSK ने खरीदा, पिता फोटोग्राफर तो मां चलाती है बुटीक, परिवार ने मनाया जश्न - CSK BOUGHT JAPNEET SINGH

आईपीएल 2025 की नीलामी में अंबाला के जपनीत को CSK की ओर से खरीदे जाने पर उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा है.

CSK BOUGHT JAPNEET SINGH
अंबाला के जपनीत को CSK ने खरीदा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 27, 2024, 6:09 PM IST

अंबाला: जिले के क्रिकेट खिलाड़ी गुरु जपनीत सिंह को IPL 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 करोड़ 20 लाख में खरीदा है. इसके बाद परिजनों को मिठाई खिलाने वालों का तांता लग गया. इस दौरान जपनीत के माता-पिता ने उसके संघर्ष की कहानी बताते हुए कहा कि कड़ी मेहनत के बाद आज बेटा इस मुकाम पर है. अंबाला में कोई स्कोप ना होने की वजह से वो कॉलेज छोड़कर चेन्नई चला गया था.

फोटोग्राफर है जपनीत के पिता : जपनीत के माता-पिता का कहना है कि शुरू से ही उसमें क्रिकेट की दीवानगी थी और अंबाला में कोई स्कोप न मिलने की वजह से वो कॉलेज छोड़ कर चेन्नई में क्रिकेट प्रशिक्षण लेने चला गया था. चेन्नई स्थित एकेडमी में ट्रायल देकर भर्ती हो गया था. इसके बाद उनके बेटे ने बहुत मैच खेले और आज इस मुकाम पर पहुंचा है, जिसमें न सिर्फ उनके मां-बाप बल्कि पूरे अंबाला को उन पर गर्व है. जपनीत के पिता पेशे से फोटोग्राफर है और मां अपना बुटीक चलाती हैं. ये दोनों ही महेंद्र सिंह धोनी के बहुत बड़े फैन है. इस सिलेक्शन के बाद अब जपनीत के माता-पिता उन्हें ब्लू जर्सी में देखना चाहते हैं.

अंबाला के जपनीत को CSK ने खरीदा (Etv Bharat)

कई हरियाणवी खिलाड़ियों पर लगी बोली : बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित हुई, जिसमें कुल 577 खिलाड़ियों पर बोली लगी. इस नीलामी में हरियाणा के कई खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा. युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा, अंशुल कंबोज, शाहबाज अहमद, मोहित शर्मा, वैभव अरोड़ा, निशांत सिंधु, नमन धीर और जपनीत सिंह को आईपीएल टीमों ने बड़ी रकम में खरीदा है.

इसे भी पढ़ें : IPL AUCTION 2025: करोड़ों में बिके हरियाणा के ये खिलाड़ी, जानिए किस पर लगा कितना दांव

अंबाला: जिले के क्रिकेट खिलाड़ी गुरु जपनीत सिंह को IPL 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 करोड़ 20 लाख में खरीदा है. इसके बाद परिजनों को मिठाई खिलाने वालों का तांता लग गया. इस दौरान जपनीत के माता-पिता ने उसके संघर्ष की कहानी बताते हुए कहा कि कड़ी मेहनत के बाद आज बेटा इस मुकाम पर है. अंबाला में कोई स्कोप ना होने की वजह से वो कॉलेज छोड़कर चेन्नई चला गया था.

फोटोग्राफर है जपनीत के पिता : जपनीत के माता-पिता का कहना है कि शुरू से ही उसमें क्रिकेट की दीवानगी थी और अंबाला में कोई स्कोप न मिलने की वजह से वो कॉलेज छोड़ कर चेन्नई में क्रिकेट प्रशिक्षण लेने चला गया था. चेन्नई स्थित एकेडमी में ट्रायल देकर भर्ती हो गया था. इसके बाद उनके बेटे ने बहुत मैच खेले और आज इस मुकाम पर पहुंचा है, जिसमें न सिर्फ उनके मां-बाप बल्कि पूरे अंबाला को उन पर गर्व है. जपनीत के पिता पेशे से फोटोग्राफर है और मां अपना बुटीक चलाती हैं. ये दोनों ही महेंद्र सिंह धोनी के बहुत बड़े फैन है. इस सिलेक्शन के बाद अब जपनीत के माता-पिता उन्हें ब्लू जर्सी में देखना चाहते हैं.

अंबाला के जपनीत को CSK ने खरीदा (Etv Bharat)

कई हरियाणवी खिलाड़ियों पर लगी बोली : बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित हुई, जिसमें कुल 577 खिलाड़ियों पर बोली लगी. इस नीलामी में हरियाणा के कई खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा. युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा, अंशुल कंबोज, शाहबाज अहमद, मोहित शर्मा, वैभव अरोड़ा, निशांत सिंधु, नमन धीर और जपनीत सिंह को आईपीएल टीमों ने बड़ी रकम में खरीदा है.

इसे भी पढ़ें : IPL AUCTION 2025: करोड़ों में बिके हरियाणा के ये खिलाड़ी, जानिए किस पर लगा कितना दांव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.