बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद से भाजपा प्रत्याशी सुशील सिंह ने किया नामांकन, बोले- 'हर जगह राममय है' - BJP candidate Sushil Singh - BJP CANDIDATE SUSHIL SINGH

औरंगाबाद लोकसभा से भाजपा ने अपना प्रत्याशी मैदान में उतार दिया है. स्थानीय सांसद सुशील कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट के जिला निर्वाचन शाखा में जाकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. सुशील कुमार सिंह लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर औरंगाबाद से अपना नामांकन पत्र भरा है. सुशील कुमार सिंह अब तक चार बार संसदीय चुनाव जीत चुके हैं.

सांसद सुशील कुमार सिंह
सांसद सुशील कुमार सिंह

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 25, 2024, 6:14 PM IST

सांसद सुशील कुमार सिंह

औरंगाबाद: लोकसभा चुनाव के लिए औरंगाबाद से भाजपा की तरफ से प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होने के साथ नामांकन का दौर भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में प्रथम चरण के तहत हो रहे लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से निवर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह ने औरंगाबाद लोकसभा सीट से एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी के तौर पर आज अपना नामांकन किया.

पैदल पहुंचे कलेक्ट्रेट:नामांकन के बाद दौरान सड़क पर उनके सैकड़ों समर्थक मौजूद थे. अपने सैंकड़ो समर्थकों के साथ निवास से पैदल ही कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. नामांकन दाखिल करने के बाद स्थानीय सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि हर जगह राममय है. जय श्रीराम का नारा चारों तरफ गूंज रहा है. इस बार भी वह चुनाव निश्चित रूप से जीतेंगे. चाहे विरोध में कोई भी हो.

एनडीए ने जताया विश्वास:दरअसल, दिल्ली से टिकट लेकर रविवार की शाम औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह सीधे गया हवाई अड्डा पहुंचे थे. जहां से वह औरंगाबाद पहुंचे. दूसरे दिन सोमवार को सुशील सिंह ने भाजपा प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. उन्होंने कहा कि " जनता का प्यार और आशीर्वाद के साथ-साथ पार्टी का विश्वास भी उन पर लगातार बना हुआ है. यही कारण है कि एनडीए गठबंधन ने उन्हें लगातार अपना विश्वास जताया है."

चार बार सांसद रह चुके हैं सुशील सिंह:औरंगाबाद के वर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह साल 1998 में समता पार्टी के टिकट पर पहली बार सांसद चुने गए थे. उसके बाद वह 2009 में दूसरी बार जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर चुने गए थे. वहीं साल 2014 और 2019 में भाजपा के टिकट पर वह सांसद चुने गए.

औरंगाबाद से सस्पेंस खत्म: औरंगाबाद संसदीय सीट पर पिछले कई दिनों से प्रत्याशी को लेकर सस्पेंस बना हुआ था. सीट पर सस्पेंस बनने का कारण था कि सुशील सिंह के अलावे कई अन्य दावेदार चुनाव लड़ना चाह रहे थे. हालांकि सभी दावों को दरकिनार करते हुए पार्टी ने उन्हें लोकसभा का सिंबल थमा दिया है और उन्होंने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है.

ये भी पढ़ें

आज से लोकसभा चुनाव के पहले चरण का नामांकन, ये सभी नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं अतिसंवेदनशील, प्रशासन पूरी तरह चौकस

बक्सर लोकसभा सीट से अश्विनी चौबे का टिकट कटा, शिष्य ने गुरू को दी पटकनी - Buxar Lok Sabha Seat

'वोट खरीद रहे हैं ललन सिंह', बाहुबली अशोक महतो बोले- 'नीतीश कुमार के राइट हैंड को मुंगेर में देख लेंगे' - Ashok Mahto

ABOUT THE AUTHOR

...view details