झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हार के बावजूद भाजपा नेता भानू प्रताप शाही ने निकाली आभार यात्रा, लोगों को दे रहे धन्यवाद - BHANU PRATAP SHAHI MEET

गढ़वा जिले के भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेता भानू प्रताप शाही ने हार के बाद भी क्षेत्र में जनता का आभार यात्रा शुरू की.

BJP leader started public gratitude yatra
भाजपा नेता भानू प्रताप शाही (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 30, 2024, 1:37 PM IST

गढ़वा:जिले के भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेता भानू प्रताप शाही को मिली हार के बावजूद उन्होंने क्षेत्र आभार यात्रा शुरू की है. इस यात्रा के दौरान वह अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों में जाकर जनता का आभार जता रहे हैं और हार की समीक्षा भी कर रहे हैं.

सांसद ने नहीं की मदद

विधानसभा चुनाव में हारने के बाद भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेता भानू प्रताप शाही का दर्द छलक आया. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान एक दिन भी पलामू सांसद बीडी राम मेरे क्षेत्र मे मदद करने नहीं आये, जबकि मैंने उनसे बात की थी और उन्होंने तीन दिन क्षेत्र में घूमने का वादा भी किया था मगर मुझे नहीं मालूम कि आखिर वह क्यों नहीं आये.

भाजपा नेता भानू प्रताप शाही जानकारी देते हुए (Etv Bharat)

मेरे साथ साजिश हुई

भाजपा नेता भानू प्रताप शाही ने अपने खिलाफ बड़ी साजिश का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सारी ताकतें जिसमें प्रशासन भी शामिल है, सबने मिलकर मुझे हराया है. मैं हारा जरूर हूं लेकिन हौसला अभी भी वही है. वहीं उन्होंने चुनाव आयोग पर भी ठीक से काम नहीं करने का आरोप लगाया. भानू प्रताप शाही ने कहा कि चुनाव से एक दिन पहले मंईयां सम्मान की किस्त क्यों दी गई उस पर मेरी आपत्ति है, क्योंकि यह तो रिश्वत की तरह हो गया है.

उन्होंने जीते हुए विधायक को बधाई देते हुए कहा कि मैं जीते हुए विधायक से यही कहूंगा कि जो आपने वादा कर चुनाव जीता है अब उसे पूरा करने का समय आ गया है. आप पावर प्लांट लगाइये, राज्य से पलायन रोकिये, बाहर गए लोगों को बुलाकर काम दीजिये. हम आपको छह माह का समय देते हैं नहीं तो उसके बाद हमारा आंदोलन शुरू होगा.

ये भी पढ़ें:
हार के कारणों को ढूंढने में जुटी बीजेपी, दो दिनों तक होगी प्रदेश कार्यालय में समीक्षा

चुनावी समर में हार के बाद बीजेपी संगठन में फेरबदल के आसार

कोडरमा में बने टोल प्लाजा का विरोध, नवनिर्वाचित विधायक ने कहा- मांग पूरी की जाए नहीं तो आंदोलन उग्र होगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details