बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'लालू यादव देशद्रोही, रसातल में भेजेगी जनता', PM Modi पर विवादित बयान देने पर भड़की BJP - BJP ON LALU YADAV

पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर लालू यादव के विवादित बयान से बीजेपी भड़क गयी है. निशाना साधते हुए लालू यादव को देशद्रोही बताया है.

बीजेपी ने लालू यादव पर साधा निशाना
बीजेपी ने लालू यादव पर साधा निशाना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 12, 2024, 8:11 AM IST

पटनाःलालू यादव का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर विवादित बयान से सियासत गर्म हो गयी है. बीजेपी लगातार लालू यादव पर निशाना साध रही है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जिस तरह से लालू यादव बयान देते हैं ऐसे में उन्हें देशद्रोही घोषित करना गलत नहीं है. कहा कि लालू यादव की यह प्रवति रही है.

रसातल में जाएंगे लालू यादवः बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने लालू यादव की जमकर क्लास लगायी. कहा कि लालू प्रसाद यादव ने अपने राजनीतिक कैरियर में यही सब किए. जो प्रधानमंत्री का अपमान करता हो उसके खिलाफ देशद्रोह का मामला बनता है. लालू प्रसाद यादव खुद तो नजर बंद हैं. बिहार की जनता इन्हें आने वाले दिनों में रसातल में भेजने का काम करेगी.

बीजेपी ने लालू यादव पर साधा निशाना (ETV Bharat)

"लालू यादव जी आजतक भलामानस, संस्कार और सभ्यता को समुंद्र में फेंकने का काम किया है. इसलिए वे ऐसा बोलते हैं. उनकी प्रवृति ही यही है. राजद जलादी संस्कृति और दंगा भड़काऊ दल है. जो व्यक्ति 140 करोड़ जनता द्वारा चुने गए प्रधानमंत्री को समुंद्र में फेंकने की बात करते हैं, ऐसे व्यक्ति को देशद्रोही की भी संज्ञा दे सकते हैं. देश की 140 करोड़ जनता इन्हें समुंद्र में फेंकेगी या रसातल में मिला देगी, ये समझ नहीं है."-अरविंद सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी

क्या बोले लालू यादव? बता दें कि लालू यादव सोमवार को बेलागंज में राजद प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने पहुंचे थे. 9 साल बाद लालू यादव गया गए थे. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साध. लालू यादव ने कहा कि मुसलमान और हिन्दू मिलकर ऐसे लोगों को उखाड़ फेंकना है. कहा कि हमने बहुत पीएम और सीएम देखा है. इन लोगों को मूली गाजर की तरह उखाड़ कर फेंक देना है. "नरेंद्र मोदी को सात समंदर पार फेंक देंगे".

यह भी पढ़ेंः'पीएम नरेंद्र मोदी को सात समुंदर पार फेंक देना है'.. बेलागंज में पुराने तेवर में दिखे लालू यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details