भोपाल। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गियर अप हो चुकी बीजेपी ने देश के अलग अलग राज्यों में प्रदेश चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ये सूची जारी की है. मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव प्रभारी की कमान सतीश उपाध्याय और महेन्द्र सिंह को सौंपी गई है. जबकि एमपी बीजेपी में संगठन मंत्री रहे अरविन्द मेनन को तमिलनाडू और लक्ष्यद्वीप में पार्टी का लोकसभा प्रभारी बनाया गया है.
किसे दोबारा मिली एमपी की कमान
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राज्यों में जमावट शुरु कर दी है. इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यों में प्रदेश चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है. नव नियुक्त प्रभारियों के नाम की सूची भी जारी कर दी है. मध्य प्रदेश में इस बार ये जिम्मेदारी सतीश उपाध्याय और महेन्द्र सिंह को सौंपी गई है. सतीश उपाध्याय इसके पहले भी 2019 के लोकसभा चुनाव के समय भी सतीश उपाध्याय को सह प्रभारी बनाया गया था. 2019 के लोकसभा चुनाव में एमपी में बीजेपी की केवल एक छिंदवाड़ा सीट कांग्रेस के खाते में गई थी.