उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में बीजेपी अनुसूचित मोर्चा का राष्ट्रीय अधिवेशन, 7 मार्च आएंगे नड्डा समेत अन्य दिग्गज नेता

आगरा में भाजपा अनुसूचित मोर्चा का राष्ट्रीय अधिवेशन 7 मार्च को (BJP Anusuchit Morcha National Convention in Agra) होगा. इसमें मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा होंगे.

Etv Bharat bjp-anusuchit-morcha-national-convention-in-agra-from-march-7
Etv Bharat आगरा में भाजपा अनुसूचित मोर्चा का राष्ट्रीय अधिवेशन 7 मार्च को

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 27, 2024, 5:09 PM IST

आगरा: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अनुसूचित मोर्चा का राष्ट्रीय अधिवेशन (BJP Anusuchit Morcha National Convention in Agra) ताजनगरी में 7 मार्च को होगा. इसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली सहित आसपास के कई राज्यों के संगठन पदाधिकारी जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता शिरकत करेंगे. राष्ट्रीय अधिवेशन में दलित उत्थान सहित अन्य विषयों पर चिंतन मंथन किया जाएगा. ये जानकारी मंगलवार को भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री सांसद डॉ. भोला सिंह ने सर्किट हाउस में दी.

उन्होंने बताया कि, अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे. आजादी के बाद पहली बार देश में ऐसी सरकार बनी है. जो, न सिर्फ दलित समाज के हित की योजनाएं चला रही है. बल्कि, मोदी और योगी सरकार ने दलित समाज के महापुरुषों को भी सम्मान देने का काम किया है.

दलित समाज का बढ़ा सम्मान: भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री सांसद डॉ भोला सिंह ने बताया कि, केंद्र की मोदी सरकार ने दलित महापुरुषों के मान सम्मान को ध्यान में रखकर कई बड़ी योजनाएं तैयार की हैं. संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव आंबेडकर से जुड़े स्थलों को पंच तीर्थ के नाम से विकसित किया जा रहा है. मध्य प्रदेश के भोपाल में 100 करोड़ की लागत से संत रविदास स्मारक की आधारशिला प्रधानमंत्री ने रखी है.

उत्तर प्रदेश की अयोध्या में बने भगवान श्री राम मंदिर के एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करके दलित समाज के मान सम्मान को बढ़ाने का काम किया है. सांसद डॉ. भोला सिंह ने बताया कि आज सिर्फ दलित समाज का ही नहीं बल्कि संपूर्ण राष्ट्र का चौमुखी विकास हो रहा है.

राष्ट्रीय अधिवेशन होगा ऐतिहासिक: भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया ने कहा कि आगरा की धरती पर होने वाला राष्ट्रीय अधिवेशन ऐतिहासिक होगा. यह सम्मेलन भारतीय जनता पार्टी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इस सम्मेलन में राष्ट्रीय स्तर के नेता भाग लेंगे. उत्तर प्रदेश के अलावा आसपास के सभी राज्यों के दलित समाज के जन प्रतिनिधि संगठन से जुड़े पदाधिकारी और हजारों कार्यकर्ता भी शिरकत करेंगे.

उन्होंने कहा कि, विपक्षी राजनीतिक दलों ने दलित समाज को सिर्फ एक वोट बैंक समझने का काम किया. हमेशा दलितों को गुमराह कर उनके उत्थान पर कभी भी ध्यान नहीं दिया. आज दलित समाज जागरूक हो गया है. अपना हित भली भांति समझ चुका है. केंद्र और प्रदेश सरकार की हर जन कल्याणकारी योजना में 60% लाभ दलित समाज के लाभार्थियों को बिना भेदभाव के मिल रहा है. आगरा दलितों की राजधानी है. यहां से राष्ट्रीय अधिवेशन के रूप में दलित समाज उत्थान का बिगुल फूंका जाएगा.

राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर कार्य योजना तैयार:भाजपा अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाने के लिए बैठक में कार्य योजना तैयार की गई. अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी बैठक में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री वी सतीश, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने पार्टी पदाधिकारीयों के साथ चर्चा की.

इसमें भाजपा अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री सांसद डॉ. भोला सिंह, प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया, भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश महामंत्री प्रियंका रावत, भाजपा अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष इंद्रजीत आर्य, पूर्व राज्य मंत्री डॉ. रामबाबू हरित, वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश चलनी वाले, आर्यन दिवाकर, रवि आर्य, किशोर कुमार, शिवकुमार माहौर, प्रमोद कुमार सहित भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश, क्षेत्रीय और महानगर पदाधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- आंखों से हट जाएगा नंबर का चश्मा, बस एक छोटी सी सर्जरी में हो जाएगा काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details