पंचकूला: माता मनसा देवी मंदिर परिसर के पास अब पक्षियों का भी अपना घर होगा. दरअसल, यहां पंचकूला के पहले पक्षी आश्रय गृह का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. इस संबंध में पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि माता मनसा देवी गौधाम में छह मंजिला पक्षी आश्रय बनाया जा रहा है.
पक्षियों की सुरक्षा के लिए फैसला लिया: मेयर कुलभूषण गोयल ने बताया कि प्रदूषण और बदलते मौसम से पक्षियों के जीवन पर खतरा बढ़ता जा रहा है. यही कारण है कि पंचकूला गौशाला ट्रस्ट ने पक्षियों को सुरक्षित आवास देने के लिए 52 फुट की ऊंचाई वाले 6 मंजिला पक्षी आश्रय गृह को बनाने का फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि इस टावर में करीब 650 मजबूत घोंसले बनाए जाएंगे और प्रत्येक घोंसले में 4-5 पक्षी रह सकेंगे. इससे यहां करीब 2500 पक्षियों को आश्रय मिल सकेगा.
7-8 लाख रुपये आएगी लागत: मेयर कुलभूषण गोयल ने बताया कि इस टावर पर मोर की आकृति बनाई जाएगी, ताकि पक्षियों को यह जगह उनके अनुकूल लग सके. इस बहुमंजिला संरचना से पक्षी गर्मी, ठंड, बरसात व धूल से बच सकेंगे. इसके लिए इस्तेमाल में लाइंजाने वाली विशेष सामग्री घोंसलों के अंदर एक समान तापमान बनाए रखने में सहायक होगी.