ETV Bharat / state

"किसान दिल्ली जाएं लेकिन ट्रैक्टर पर हथियार बांधकर ना ले जाएं", मनोहर लाल खट्टर ने दी नसीहत

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि किसान दिल्ली जाना चाहते तो जाएं लेकिन ट्रैक्टर पर हथियार बांधकर दिल्ली ना ले जाएं.

MANOHAR LAL KHATTAR IN KARNAL
करनाल में मनोहर लाल खट्टर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 hours ago

करनाल: करनाल दौरे पर पहुंचे केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने करनाल में सरकार की योजनाओं की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की. मीटिंग के बाद मनोहर लाल ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग काम पूरा हो चुका है. देश भर में छह लाख मकान बनाने की योजना बनाई गई है, जिसमें एक हजार मकान करनाल जिले में बनेंगे. सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से चलाई जा रही योजना सांझा बाजार को बढ़ाया जाएगा. करनाल जिले के 160 स्कूलों में कंप्यूटर की जरूरत है, उसके लिए प्लानिंग की गई है. विवाह शगुन योजना का आधा पैसा शादी से पहले देने का प्रावधान करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों के दिल्ली जाने पर आपत्ति नहीं है, बस किसान ट्रैक्टरों में हथियार बांधकर दिल्ली ना जाएं.

"प्रदूषण पर दोषारोपण ठीक नहीं" : उन्होंने रणजी ट्रॉफी में एक पारी में दस विकट लेने वाले क्रिकेटर अंशुल कंबोज को भी बधाई दी. साथ ही प्रदूषण पर बोलते हुए कहा कि प्रदूषण बढ़ने के पीछे कई कारण है. दिल्ली में ग्रैप 4 लगाया गया है. प्रदूषण के लिए दोषारोपण करना अच्छी बात नहीं है. हरियाणा में 1118 पराली जलाने के मामले सामने आए हैं, जबकि पंजाब में आठ गुना अधिक करीब 9600 मामले पराली जलाने के सामने आए हैं.

"किसानों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर आपत्ति नहीं" : शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान पर मनोहर लाल ने कहा कि किसानों के प्रदर्शन पर आपत्ति नहीं है लेकिन ट्रैक्टर के साथ हथियार बांध कर ले जाना ठीक नहीं है. कोई अन्य साधनों से जाएगा तो किसी को कोई आपत्ति नहीं है. अगर वो शांतिपूर्ण तरीके से जाते हैं तो इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होगी.

"नई विधानसभा मामले में पंजाब को आपत्ति क्यों ?" : चंडीगढ़ को लेकर हरियाणा-पंजाब के विवाद पर मनोहर लाल ने कहा कि जमीन के बदले जमीन ऑफर की गई है. हरियाणा की विधानसभा छोटी पड़ गई है. इससे पंजाब की आपत्ति नहीं होने चाहिए. परिसीमन होने के बाद हरियाणा में विधायकों की संख्या 126 हो जाएगी. ऐसे में नई विधानसभा बनाना हमारे लिए काफी जरूरी है.

हुड्डा के बयान पर दिया जवाब : उन्होंने हुड्डा पर कहा कि स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े हुए वे अकेले नहीं है. हमारा सुझाव है कि पार्टी में लोकतंत्र लेकर आए. ये बापू-बेटा की पार्टी है. एक परिवार की पार्टी नहीं होनी चाहिए. झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव पर मनोहर लाल ने कहा कि दोनों राज्यों में लोग बीजेपी की सरकार बनाना चाहते है. रैपिड मेट्रो को लेकर मनोहर लाल ने कहा कि मेट्रो निश्चित रूप से करनाल तक आएगी.

इसे भी पढ़ें : हरियाणा विधानसभा की नई बिल्डिंग पर पंजाब के साथ बढ़ी तकरार, असेंबली में उठा मुद्दा, कांग्रेस विधायक बोले - हम सरकार के साथ

इसे भी पढ़ें : हरियाणा विधानसभा में जॉब गारंटी विधेयक पारित, HKRN कर्मचारियों की हो गई मौज

करनाल: करनाल दौरे पर पहुंचे केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने करनाल में सरकार की योजनाओं की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की. मीटिंग के बाद मनोहर लाल ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग काम पूरा हो चुका है. देश भर में छह लाख मकान बनाने की योजना बनाई गई है, जिसमें एक हजार मकान करनाल जिले में बनेंगे. सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से चलाई जा रही योजना सांझा बाजार को बढ़ाया जाएगा. करनाल जिले के 160 स्कूलों में कंप्यूटर की जरूरत है, उसके लिए प्लानिंग की गई है. विवाह शगुन योजना का आधा पैसा शादी से पहले देने का प्रावधान करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों के दिल्ली जाने पर आपत्ति नहीं है, बस किसान ट्रैक्टरों में हथियार बांधकर दिल्ली ना जाएं.

"प्रदूषण पर दोषारोपण ठीक नहीं" : उन्होंने रणजी ट्रॉफी में एक पारी में दस विकट लेने वाले क्रिकेटर अंशुल कंबोज को भी बधाई दी. साथ ही प्रदूषण पर बोलते हुए कहा कि प्रदूषण बढ़ने के पीछे कई कारण है. दिल्ली में ग्रैप 4 लगाया गया है. प्रदूषण के लिए दोषारोपण करना अच्छी बात नहीं है. हरियाणा में 1118 पराली जलाने के मामले सामने आए हैं, जबकि पंजाब में आठ गुना अधिक करीब 9600 मामले पराली जलाने के सामने आए हैं.

"किसानों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर आपत्ति नहीं" : शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान पर मनोहर लाल ने कहा कि किसानों के प्रदर्शन पर आपत्ति नहीं है लेकिन ट्रैक्टर के साथ हथियार बांध कर ले जाना ठीक नहीं है. कोई अन्य साधनों से जाएगा तो किसी को कोई आपत्ति नहीं है. अगर वो शांतिपूर्ण तरीके से जाते हैं तो इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होगी.

"नई विधानसभा मामले में पंजाब को आपत्ति क्यों ?" : चंडीगढ़ को लेकर हरियाणा-पंजाब के विवाद पर मनोहर लाल ने कहा कि जमीन के बदले जमीन ऑफर की गई है. हरियाणा की विधानसभा छोटी पड़ गई है. इससे पंजाब की आपत्ति नहीं होने चाहिए. परिसीमन होने के बाद हरियाणा में विधायकों की संख्या 126 हो जाएगी. ऐसे में नई विधानसभा बनाना हमारे लिए काफी जरूरी है.

हुड्डा के बयान पर दिया जवाब : उन्होंने हुड्डा पर कहा कि स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े हुए वे अकेले नहीं है. हमारा सुझाव है कि पार्टी में लोकतंत्र लेकर आए. ये बापू-बेटा की पार्टी है. एक परिवार की पार्टी नहीं होनी चाहिए. झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव पर मनोहर लाल ने कहा कि दोनों राज्यों में लोग बीजेपी की सरकार बनाना चाहते है. रैपिड मेट्रो को लेकर मनोहर लाल ने कहा कि मेट्रो निश्चित रूप से करनाल तक आएगी.

इसे भी पढ़ें : हरियाणा विधानसभा की नई बिल्डिंग पर पंजाब के साथ बढ़ी तकरार, असेंबली में उठा मुद्दा, कांग्रेस विधायक बोले - हम सरकार के साथ

इसे भी पढ़ें : हरियाणा विधानसभा में जॉब गारंटी विधेयक पारित, HKRN कर्मचारियों की हो गई मौज

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.