नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच खराब रिश्तों का असर एक बार खेल पर देखने के लिए मिला है. भारत ने अपने क्रिकेट टीम को पाकिस्तान भेजने के लिए मना कर दिया है. इसके बाद पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप 2024 बिना भारतीय टीम के खेला जाएगा.
ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप से हट भारत
ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली है. डिफेंडिंग चैंपियन भारत इस टूर्नामेंट से हट गया है. भारत के विदेश मंत्रालय ने भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान दौरे की इजाजत देने से इनकार कर दिया है. इसके बाद ये पूरी तरह से साफ हो गया है कि भारतीय क्रिकेट टीम अब ये टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलने वाली है.
🚨 UPDATES 🚨
— The Khel India (@TheKhelIndia) November 19, 2024
India Blind Cricket Team has withdrawn from T20 World Cup after External Affairs Ministry denied permission to travel Pakistan.
Australia, England & New Zealand Blind Cricket also have also opted out of this tournament! pic.twitter.com/O0qYUrRqlh
पाकिस्तान अपनी टीम भेजने से किया मना
दरअसल, भारत की ब्लाइंड क्रिकेट टीम को पाकिस्तान जाने के लिए खेल मंत्रालय से अनापत्ति पत्र (एनओसी) मिल गया है. हालांकि, विदेश मंत्रालय ने भारतीय टीम को वहां भेजने की मंजूरी नहीं दी. भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव शैलेन्द्र यादव ने यह खुलासा किया. इसके साथ ही टूर्नामेंट भारतीय टीम के बिना ही आयोजित किया जाएगा.
🚨India's blind cricket team has withdrawn from the T20 World Cup 2024, set to be held in Pakistan. pic.twitter.com/45na4y3cVM
— junaiz (@dhillow_) November 19, 2024
इस बीच पाकिस्तान अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी की भी मेजबानी करेगा. हालांकि, बीसीसीआई ने पहले ही आईसीसी को बता दिया है कि उनकी टीम पड़ोसी देश का दौरा नहीं करेगी. इसमें टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने और भारत के मैच यूएई में आयोजित करने के लिए भी कहा गया है लेकिन पाक बोर्ड इस पर राजी नहीं हो रहा है. इस सब के बीच अब भारत का दृष्टिहीन विश्व कप से हटना चर्चा का विषय बन हुआ है.