छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में पीट पीटकर हत्या करने वाले गिरफ्तार, जानिए क्या हुआ था विवाद - accused of lynching

Bilaspur police पुलिस ने पीट पीटकर हत्या करने वाले पांच गुंडों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों ने मामूली विवाद के बाद युवको लाठी डंडों से इतना पीटा था कि उसकी मौत हो गई थी. youth was beaten to death

accused of lynching
बिलासपुर में पीट पीटकर हत्या करने वाले गिरफ्तार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 15, 2024, 6:06 PM IST

Updated : Feb 15, 2024, 6:38 PM IST

बिलासपुर में पीट पीटकर हत्या करने वाले गिरफ्तार

बिलासपुर: सरकंडा इलाके में बुधवार की रात युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों पर आरोप है कि सभी ने मिलकर युवक को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई. मारपीट की घटना में दूसरे शख्स की हालत गंभीर बनी हुई है. कोतवाली पुलिस के मुताबिक हत्या की वारदात में शामिल पांचों लोगों को पकड़ लिया गया है. पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है.

मामूली विवाद में हत्या:कोतवाली पुलिस के मुताबिक मृतक युवक पंकज उपाध्याय अपने दोस्त कल्लू के साथ जा रहा था. रास्ते में निर्माण कार्य का मलाब बिखरा बड़ा था. पंकज और उसके दोस्त ने वहां काम कर रहे लोगों से कहा कि वो मलबा किनारे कर लें. मलबे को हटाने और उसे किनारे करने की बाद वहां मौजूद लोगों को नागवार गुजरी. आरोप है कि हत्या करने वाले पांचों ने दोनों युवकों से विवाद शुरु कर दिया. विवाद इतना बढ़ा कि पांचों लोगों ने मिलकर लाठी डंडे और पत्थरों से पीटकर दोनों को लहुलूहान कर दिया. पिटाई की वारदात में जहां पंकज उपाध्याय की इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं कल्लू की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.

हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी हो गए थे फरार:पुलिस ने हत्या की वारदात दर्ज करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरु कर दिया. कोतवाली पुलिस को इसी बीच सूचना मिली की हत्यारे एक जगह पर छिपे हैं. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सभी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए लोगों ने बताया कि सड़क किनारे रखे मलबे को हटाने पर विवाद हुआ था. पुलिस को कोशिश है कि पिटाई की वारदात में घायल युवक कल्लू का बयान दर्ज किया जाए. कल्लू वारदात के वक्त न सिर्फ चश्मदीद गवाह था बल्कि हमले में वो खुद घायल भी हुआ था. कल्लू का बयान दोषियों को सजा दिलाने में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा.

बस्तर में वैलेंटाइन डे पर पिता से बदला लेने नशीली चॉकेलट खिलाकर मासूम की हत्या
कवर्धा में सात फेरे लेने वाली पत्नी ने पहले पति को उतारा मौत के घाट
रंजिश, दोस्ती का ड्रामा फिर सनसनीखेज वारदात, क्या इस वजह से हुई अभिषेक घोसालकर की हत्या?
Last Updated : Feb 15, 2024, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details