पटना : कहते हैं राजनीति में आंकड़ों का खेल सबसे बड़ा होता है. जिस बिहार में तेजस्वी यादव आकड़ों के सहारे 'खेला' करने की बात कर रहे थे उनके गठबंधन में ही खेला हो गया. जब नीतीश कुमार का फ्लोर टेस्ट हुआ था तो आरजेडी के तीन विधायक पाला बदलकर सत्ता पक्ष में जाकर बैठ गए. मंगलवार का दिन महागठबंधन के लिए अमंगल साबित हुआ. कांग्रेस के दो और आरजेडी के एक विधायक सत्ता पक्ष के साथ हो चले हैं.
सिद्धार्थ सौरव ने पाला बदला :जिन तीन विधायकों ने पाला बदला है उनमें बिक्रम विधानसभा से कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सौरभ भी है. जबसे सिद्धार्थ सौरव कांग्रेस विधायकों के साथ हैदराबाद नहीं गए थे तभी से इसकी सुगबुगाहट तेज थी. अब इसपर मुहर लगी है. जब वह विधानसभा से बाहर निकले तो संवददाताओं के सवालों का नपा-तुला जवाब दिया.
''मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से प्रभावित हूं. केन्द्र की नीतियां बेहतर हैं. सम्राट चौधरी से पुराना संबंध है इसलिए उनकी गाड़ी में साथ आए हैं. ये गुनाह है क्या? आगे-आगे जो कुछ होगा आप लोगों को बता दिया जाएगा.''- सिद्धार्थ सौरव, विधायक, बिक्रम विधानसभा
'इंतजार कीजिए सब पता चल जाएगा' : बिक्रम से विधायक सिद्धार्थ सौरव से जब पूछा गया कि आप किस पार्टी में है. उन्होंने कहा कि ''देशहित में जो होगा वही निर्णय लिया जाएगा. इंतजार कीजिए सब पता चल जाएगा.'' ''क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों से प्रभावित है'' इस सवाल पर सिद्धार्थ सौरव ने कहा कि ''हां इस रूप में आप देख सकते हैं, राष्ट्रहित में काम हो रहा है, यह सत्य हैं. आज देश सुरक्षित है, अर्थव्यवस्था सुधर रहा है.''