हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में रावी नदी में गिर गया था विदेशी बाइकर, दोस्तों ने जान पर खेलकर किया रेस्क्यू - BIKER FELL INTO RAVI

चंबा-होली मार्ग पर एक विदेशी बाइकर रावी नदी में जा गिरा. अन्य बाइकर ने उसे रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया.

बाइकर को रेस्क्यू करते साथी
बाइकर को रेस्क्यू करते साथी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 19, 2024, 2:23 PM IST

Updated : Oct 19, 2024, 5:29 PM IST

चंबा: पहाड़ों में बाइक राइडिंग का रोमांच अलग ही होता है, लेकिन यहां की घुमावदार और खतरनाक सड़कों पर ये रोमांच कई बार भारी पड़ सकता है. एक तरफ जहां खतरनाक सड़कें दूसरी ओर कई सौ मीटर खाई ये हमेशा खतरनाक रहता है. इन सड़कों पर रफ्तार जानलेवा साबित हो सकती है.

जिले के चंबा-होली मार्ग पर मच्छेतर के पास शनिवार सुबह एक विदेशी बाइक राइडर वाहन सहित रावी नदी में जा गिरा. इसके चलते वो घायल हो गया. घायल राइडर को उसके साथियों ने तत्परता दिखाते हुए पहले उसे रेस्क्यू किया और फिर अस्पताल भिजवाया. बहरहाल पुलिस ने मौके पर पहुंच दुर्घटना के कारणों की जांच आरंभ कर दी है. जानकारी के अनुसार विदेशी युवक अपनी बाइक पर होली मार्ग से गुजर रहा था. इस दौरान मच्छेतर गांव के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त होकर रावी नदी में जा गिरी और सवार थी बाइक समेत नीचे रावी नदी में जा गिरा. ग्रुप में मौजूद अन्य बाइकर्स को जैसे ही घटना का पता चला उन्होंने तुरंत युवक को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया और इस दौरान खाई से नीचे उतर कर रावी नदी में गिरे युवक को निकाल लिया, जिसके बाद रस्सों की मदद से घायल युवक को सड़क तक पहुंचाया और एंबुलेंस से उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया.

रावी में गिरे बाइकर को किया गया रेस्क्यू (ETV BHARAT)

उधर, घटना की सूचना पाते ही फायर बिग्रेड के खड़ामुख स्थित उपकेंद्र से एक टीम भी मौके पर पहुंची. साथ ही पुलिस थाना भरमौर और चौकी होली से भी पुलिस जवान घटनास्थल पर पहुंचे थे. बहरहाल पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच आरंभ कर दी है. इधर, डीएसपी हेडक्वार्टर जितेंद्र चौधरी ने कहा कि, 'बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची है और हादसे के कारणों की छानबीन में जुटी है.'

ये भी पढ़ें: खाई में गिरी पिकअप बन गई आग का 'गोला', दो लोग थे सवार

Last Updated : Oct 19, 2024, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details