ETV Bharat / state

पहली बार हवाई जहाज से गोवा पहुंचे 'चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट', ऐतिहासिक जगहों पर घूमने का मिला मौका - CHILDREN OF THE STATE GOA TRIP

शिमला जिले के 22 चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट को पहली बार हवाई जहाज से गोवा जाने का मौका मिला.

हवाई जहाज से गोवा पहुंचे 'चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट'
हवाई जहाज से गोवा पहुंचे 'चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट' (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 11, 2025, 8:14 PM IST

शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खु द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत शिमला जिला से 22 'चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट' हवाई यात्रा के माध्यम से गोवा पहुंच चुके हैं. जिंदगी में पहली बार चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट ने हवाई यात्रा की है. सभी चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट ने हवाई यात्रा का खूब आंनद लिया.

दरअसल में 9 जनवरी की सुबह चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट हवाई सफर करने के लिए इंदिरा गांधी इंटरनेशनल के टर्मिनल तीन पर पहुंचे. यहां एयरपोर्ट को देखकर चिल्ड्रन ऑफ स्टेट की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. एयरपोर्ट पर दौड़ती तेज जिंदगी की रफ्तार की झलक ने चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट को जीवन के एक अनोखे अनुभव का एहसास करवाया. इसके बाद बच्चे हवाई जहाज में बैठे और दिल्ली से गोवा पहुंचे. गोवा में समुद्र किनारे थ्री स्टार होटल में सभी चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट ठहरे हैं.

चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट को मिला मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना का लाभ
चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट को मिला मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना का लाभ (ETV Bharat)
एयरपोर्ट पर गोवा के लिए रवाना होते बच्चे
एयरपोर्ट पर गोवा के लिए रवाना होते बच्चे (ETV Bharat)

10 जनवरी को गोवा में चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट ने नार्थ गोवा, कलंगुट और अगुआड़ा किला भ्रमण किया, जो कि 17वीं सदी पुर्तगाली काल का निर्मित है. ये किला राष्ट्रीय महत्व का सम्मारक है. इसे भी चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट ने निहारा. इसके अलावा अजुंना बीच और अन्य ऐतिहासिक स्थानों का भी भ्रमण किया.

दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइड का इंतजार करते बच्चे
दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइड का इंतजार करते बच्चे (ETV Bharat)
हवाई जहाज से गोवा पहुंचे 'चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट'
हवाई जहाज से गोवा पहुंचे 'चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट' (ETV Bharat)

11 जनवरी को साउथ गोवा में चर्च का भ्रमण किया और इसके ऐतिहासिक महत्व का जाना. मंगेशी मंदिर जो कि सैंकड़ो वर्ष पुराना है. यहां पर भी चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट ने भ्रमण किया. इसके अलावा बच्चे ने वर्का बीच और अन्य ऐतिहासिक स्थल की सैर की और खूब आंनद किया.

बच्चों ने गोवा में क्रूज राइड का आंनद लिया
बच्चों ने गोवा में क्रूज राइड का आंनद लिया (ETV Bharat)

चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट ने गोवा में क्रूज राइड का खूब आंनद लिया. 12 जनवरी को ये बच्चे पणजी शहर, मीरामार बीच और डोना पाउला बीच पर भ्रमण करेंगे. 13 जनवरी को कलंगुट बाजार, और राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान में घूमेंगे. 14 जनवरी को सुबह साढ़े दस बजे गोवा से चंडीगढ़ हवाई जहाज से वापस पहुंचेंगे.

गोवा के टूरिस्ट प्लेस पर घूमते चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट
गोवा के टूरिस्ट प्लेस पर घूमते चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट (ETV Bharat)

चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट जिन भी स्थानों पर जा रहे है, उनकी स्मृतियों को फोटो वीडियो के माध्यम से सहेजा जा रहा है. ताकि भविष्य में चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट इन पलों को याद कर सके. मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट की सार्थकता फलीभूत हो रही है.

ये भी पढ़ें: भाजपा पर सीएम सुक्खू का निशाना, कहा: मेडिकल कॉलेज को कमजोर करने का बीजेपी ने किया काम

शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खु द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत शिमला जिला से 22 'चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट' हवाई यात्रा के माध्यम से गोवा पहुंच चुके हैं. जिंदगी में पहली बार चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट ने हवाई यात्रा की है. सभी चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट ने हवाई यात्रा का खूब आंनद लिया.

दरअसल में 9 जनवरी की सुबह चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट हवाई सफर करने के लिए इंदिरा गांधी इंटरनेशनल के टर्मिनल तीन पर पहुंचे. यहां एयरपोर्ट को देखकर चिल्ड्रन ऑफ स्टेट की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. एयरपोर्ट पर दौड़ती तेज जिंदगी की रफ्तार की झलक ने चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट को जीवन के एक अनोखे अनुभव का एहसास करवाया. इसके बाद बच्चे हवाई जहाज में बैठे और दिल्ली से गोवा पहुंचे. गोवा में समुद्र किनारे थ्री स्टार होटल में सभी चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट ठहरे हैं.

चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट को मिला मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना का लाभ
चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट को मिला मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना का लाभ (ETV Bharat)
एयरपोर्ट पर गोवा के लिए रवाना होते बच्चे
एयरपोर्ट पर गोवा के लिए रवाना होते बच्चे (ETV Bharat)

10 जनवरी को गोवा में चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट ने नार्थ गोवा, कलंगुट और अगुआड़ा किला भ्रमण किया, जो कि 17वीं सदी पुर्तगाली काल का निर्मित है. ये किला राष्ट्रीय महत्व का सम्मारक है. इसे भी चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट ने निहारा. इसके अलावा अजुंना बीच और अन्य ऐतिहासिक स्थानों का भी भ्रमण किया.

दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइड का इंतजार करते बच्चे
दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइड का इंतजार करते बच्चे (ETV Bharat)
हवाई जहाज से गोवा पहुंचे 'चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट'
हवाई जहाज से गोवा पहुंचे 'चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट' (ETV Bharat)

11 जनवरी को साउथ गोवा में चर्च का भ्रमण किया और इसके ऐतिहासिक महत्व का जाना. मंगेशी मंदिर जो कि सैंकड़ो वर्ष पुराना है. यहां पर भी चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट ने भ्रमण किया. इसके अलावा बच्चे ने वर्का बीच और अन्य ऐतिहासिक स्थल की सैर की और खूब आंनद किया.

बच्चों ने गोवा में क्रूज राइड का आंनद लिया
बच्चों ने गोवा में क्रूज राइड का आंनद लिया (ETV Bharat)

चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट ने गोवा में क्रूज राइड का खूब आंनद लिया. 12 जनवरी को ये बच्चे पणजी शहर, मीरामार बीच और डोना पाउला बीच पर भ्रमण करेंगे. 13 जनवरी को कलंगुट बाजार, और राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान में घूमेंगे. 14 जनवरी को सुबह साढ़े दस बजे गोवा से चंडीगढ़ हवाई जहाज से वापस पहुंचेंगे.

गोवा के टूरिस्ट प्लेस पर घूमते चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट
गोवा के टूरिस्ट प्लेस पर घूमते चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट (ETV Bharat)

चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट जिन भी स्थानों पर जा रहे है, उनकी स्मृतियों को फोटो वीडियो के माध्यम से सहेजा जा रहा है. ताकि भविष्य में चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट इन पलों को याद कर सके. मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट की सार्थकता फलीभूत हो रही है.

ये भी पढ़ें: भाजपा पर सीएम सुक्खू का निशाना, कहा: मेडिकल कॉलेज को कमजोर करने का बीजेपी ने किया काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.