राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ओवरब्रिज से नीचे गिरा बाइक सवार युवक, इलाज के दौरान तोड़ा दम - Accident in Nagaur

नागौर के मानसर ओवरब्रिज पर एक दर्दनाक हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई. युवक की बाइक ओवरब्रिज पर अनियंत्रित हो गई और वह नीचे जा गिरा. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

biker fell from overbridge
ओवरब्रिज से नीचे गिरा बाइक सवार युवक.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 19, 2024, 11:51 PM IST

नागौर. हाल ही में शुरू हुए नागौर के मानसर ओवरब्रिज पर शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. एक युवक की बाइक अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज की दीवार से टकरा गई. इसके बाद युवक उछलकर ओवरब्रिज से नीचे गिर गया. घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

मानासर के इस ओवरब्रिज को हाल ही में शुरू किया गया और अभी साइड में दीवार के पर रेलिंग नहीं लगाई गई है. ओवरब्रिज की साइड की दीवारें छोटी हैं. इसी कारण ओवरब्रिज की दीवार से जब बाइक टकराई, तो युवक उछल कर ब्रिज से नीचे गिर गया. इसके चलते उसके सिर पर गंभीर चोट लगी. अस्पताल में इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. मृतक का नाम सुरेंद्र भाटी बताया गया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना किया और बाइक को जब्त कर थाने में रखवाया. मृतक युवक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है.

पढ़ेंः अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक ओवरब्रिज से गिरा नीचे, दर्दनाक मौत

हाथ छोड़कर चला रहा था बाइक: पुलिस स्थानीय निवासियों से इस संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. आसपास के लोगों का कहना है कि युवक तेज स्पीड में हाथ छोड़कर बाइक चला रहा था. इससे उसका संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी ब्रिज पर बनी दीवार से जा टकराई. जिससे वह नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details