नागौर. हाल ही में शुरू हुए नागौर के मानसर ओवरब्रिज पर शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. एक युवक की बाइक अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज की दीवार से टकरा गई. इसके बाद युवक उछलकर ओवरब्रिज से नीचे गिर गया. घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
मानासर के इस ओवरब्रिज को हाल ही में शुरू किया गया और अभी साइड में दीवार के पर रेलिंग नहीं लगाई गई है. ओवरब्रिज की साइड की दीवारें छोटी हैं. इसी कारण ओवरब्रिज की दीवार से जब बाइक टकराई, तो युवक उछल कर ब्रिज से नीचे गिर गया. इसके चलते उसके सिर पर गंभीर चोट लगी. अस्पताल में इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. मृतक का नाम सुरेंद्र भाटी बताया गया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना किया और बाइक को जब्त कर थाने में रखवाया. मृतक युवक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है.