बक्सरःबिहार के बक्सर में बाइक चोरी का आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया. इस घटना के बाद से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगा है. चोर काफी होशियारी से फरार हुआ है. आरोपी के फरार होने के बाद पुलिस लगातार छापेमारी कर रही. इस घटना की पुष्टि एसपी ने की है. कहा कि आरोपी को दोबारा गिरफ्तार किया जाएगा.
"आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं. फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. SHO से रिपोर्ट मांगी गई है. जिम्मेदार अधिकारियों पर करवाई की जाएगी. फरार अभियुक्त पर प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी."-शुभम आर्य, बक्सर एसपी
बाइक लूट मामले में हुई थी गिरफ्तारीः दरअसल, मामला नगर थाना क्षेत्र का है. 21 नवंबर 2024 को औद्योगिक थाना क्षेत्र के निवासी रोहित कुमार सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात अपराधियों ने हथियार दिखाकर उनकी बाइक (BR 44N 5509) लूट ली. पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तेजी से कार्रवाई की. 24 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपी के फरार होने से पहले प्रेस वार्ता करते बक्सर एसपी (ETV Bharat) चोरी की बाइक हुई थी बरामदः गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मंझरिया गांव के अजीत कुमार यादव, गोलू कुमार यादव और चंदन कुमार यादव शामिल थे. पुलिस ने उनके पास से लूटी गई बाइक, तीन मोबाइल, एक प्लास्टिक का पिस्टल और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की.
बराती में छिपकर फरारः गिरफ्तार आरोपियों को प्रेस वार्ता के लिए एसपी कार्यालय लाया गया था. प्रेस वार्ता के बाद पुलिस जब आरोपियों को वापस थाना ले जा रही थी तभी चंदन कुमार हथकड़ी निकालकर गाड़ी से उतर सड़क पर जा रही बारात की भीड़ में शामिल हो गया और पुलिस कर्मी देखते रह गए. काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिला तो पुलिस के हाथ खाली रह गए.
पुलिस महकमे में हड़कंपः इस घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. फरार आरोपी चंदन कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है. वह पहले भी शराब और छिनतई जैसे मामलों में जेल जा चुका है. पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ेंःपटना से दिल्ली ले जा रहे थे 800 ग्राम सोने के बिस्किट, पुलिस ने बक्सर में दबोचा