मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला भाजपा अध्यक्ष की विधिवत घोषणा मंगलवार को हो गई. मोतिहारी के नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष व पार्टी के जिला चुनाव पदाधिकारी प्रेमरंजन पटेल ने जिलाध्यक्ष के रूप में पवन राज के नाम की घोषणा की.
पवन राज बने बीजेपी के पूर्वी चंपारण के जिलाध्यक्ष: जिलाध्यक्ष पद के लिए सिर्फ पवन राज का ही नामांकन हुआ था. जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा होते ही कार्यकर्ताओं ने पवन राज को फूल माला से लाद दिया. इस मौके पर पवन राज ने कहा कि कार्यकर्ताओं के सहयोग से पार्टी को और अधिक मजबूत करने के दिशा में काम करेंगे.
"पार्टी ने मेरे कंधे पर एक बड़ी जबाबदेही दी है. हम सबके मार्गदर्शक सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह के दिशा-निर्देश और कार्यकर्ताओं के सहयोग से जो बड़ा दायित्व मिला है, उस दायित्व को जी जान से पूरा करने का प्रयास करेंगे. कार्यकर्ताओं के मान सम्मान में कभी कोई कमी नहीं होगी."- पवन राज, नवनिर्वाचित बीजेपी जिलाध्यक्ष, पूर्वी चंपारण
कौन हैं पवन राज: बता दें कि पवन राज के पूर्व दो टर्म प्रकाश अस्थाना जिलाध्यक्ष रहे. उसके बाद भाजपा ने युवा चेहरे पवन राज पर भरोसा जताया है. पवन राज ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से जुड़कर छात्र राजनीति से अपनी शुरुआत की. उसके बाद वर्ष 2006 में भाजपा के युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष बने.
किसान मोर्चा का भी संभाल चुके हैं जिम्मा: फिर युवा मोर्चा में ही जिला में उनको दायित्व मिला. उसके बाद किसान मोर्चा और लघु उद्योग प्रकोष्ठ में बहुत अच्छे तरह से अपने दायित्व का निर्वहन किया. जिलाध्यक्ष घोषित होने के बाद पवन राज का फूलों की बारिश से स्वागत किया गया. फिर उनको बधाई देने वालों का तांता लग गया.
ये भी पढ़ें
विधानसभा चुनाव से पहले BJP की तैयारीः 30 दिसंबर तक चुन लिये जाएंगे वार्ड, मंडल और जिला अध्यक्ष