झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में भीषण सड़क दुर्घटना, बाइक सवार तीन युवकों की मौत - BIKE RIDERS DIED

लातेहार में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. हादसा मनिका थाना क्षेत्र में हुआ.

Bike riders died in road accident in Latehar
लातेहार में तीन की मौत (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 1, 2025, 5:19 PM IST

Updated : Jan 1, 2025, 5:29 PM IST

लातेहारः जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत डिग्री कॉलेज के पास बुधवार को भीषण सड़क दुर्घटना हुई. यहां एक बाइक और बोलेरो की सीधी टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई. तीनों युवक बाइक पर सवार थे. हालांकि अभी तक इनकी पहचान नहीं हुई है.

दरअसल मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत लातेहार-डाल्टनगंज मुख्य मार्ग पर स्थित डिग्री कॉलेज के पास एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक आ रहे थे. वहीं सामने से एक तेज रफ्तार बोलेरो भी आ रही थी. इसी दौरान दोनों में सीधी टक्कर हो गई. दुर्घटना के बाद बाइक पर सवार तीनों युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और एंबुलेंस के माध्यम से युवकों को अस्पताल पहुंचाई, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

जानकारी देते संवाददाता राजीव कुमार (ईटीवी भारत)
युवकों की नहीं हुई पहचान

हालांकि घटना में मृत युवकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस के द्वारा युवकों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि युवकों के पैकेट में रखा हुआ मोबाइल भी चकनाचूर हो गया. इस कारण उनकी पहचान करने में कठिनाई हो रही है. पुलिस अधिकारी रविंद्र महली ने बताया कि पुलिस युवकों की पहचान करने का प्रयास कर रही है.

किसी युवक ने नहीं पहना था हेलमेट

यहां बताते चलें कि लातेहार जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग और पुलिस विभाग के द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके बावजूद लोग सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. बुधवार को दुर्घटना में जिन युवकों की मौत हुई है उनमें से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था. हेलमेट नहीं पहने रहने के कारण ही उनके सिर में गंभीर चोट आई और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

Last Updated : Jan 1, 2025, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details