मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी में दारोगा जी की बाइक चोरों ने उड़ा ली. चोरी भी उनके क्वार्टर के पास से हुई है. पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना में पदस्थापित दारोगा विश्वजीत पड़ित की बाइक चोरी हो गई है. यह घटना एसपी के द्वारा बाइक चोरी के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के बावजूद घटित हुई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद दारोगा ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन दिया है, और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
दारोगा जी की बाइक चोरी : दो दिन पहले की यह घटना तब हुई जब दारोगा विश्वजीत पड़ित सब्जी लेने के लिए बाजार गए थे. उन्होंने अपनी बाइक बाजार में खड़ी की थी और सामान खरीदने के बाद लौटने पर देखा कि बाइक गायब है. काफी तलाश करने के बाद बाइक का कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस अब बाजार के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से बाइक चोरी का सुराग लगाने में जुटी है.