राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आयुष्मान भारत के 'स्कूल हेल्थ एवं वेलनेस' कार्यक्रम के तहत बीकानेर सहित राज्य के 12 जिलों का चयन - School Health and Wellness Program - SCHOOL HEALTH AND WELLNESS PROGRAM

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा मानव संसाधन विकास मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत बीकानेर सहित राज्य के 12 जिलों का चयन किया गया है.

स्कूल हेल्थ एवं वेलनेस कार्यक्रम
स्कूल हेल्थ एवं वेलनेस कार्यक्रम (फोटो ईटीवी भारत बीकानेर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 17, 2024, 7:12 AM IST

बीकानेर.केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा मानव संसाधन विकास मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत बीकानेर जिले का चयन किया गया है. इसके तहत 'स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम' शुरू किया गया है.

12 जिले शामिल : इस कार्यक्रम के द्वितीय चरण में सत्र 2024-25 से बीकानेर सहित राज्य के 12 जिलों का चयन किया गया है. यह कार्यक्रम ग्यारह थीम पर आधारित है. इसका मुख्य उद्देश्य स्कूल जाने वाले बच्चों में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी जागरूकता पैदा कर बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास करना है. इसके तहत जिले के सभी राजकीय विद्यालयों से 2-2 शिक्षकों (एक महिला व एक पुरुष) को हेल्थ एंड वेलनेस एंबेसडर बनाया जाएगा. डाइट बीकानेर की ओर से इनको प्रशिक्षित किया जाएगा. एंबेसडर प्रत्येक सप्ताह एक घंटे रोचक गतिविधियों के माध्यम से स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के लिए बच्चों को जागरूक करेंगे.

इसे भी पढ़ें : वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे, क्या आप भी हैं उच्च रक्तचाप का शिकार और रोजाना कर रहे हैं यह भूल - World Hypertension Day

इसे भी पढ़ें : JEE ADVANCED 2024: IIT मद्रास आज जारी करेगी एडमिट कार्ड, सबसे ज्यादा कैंडिडेट के एग्जाम देने का भी बनेगा रिकॉर्ड

प्रत्येक कक्षा से दो विद्यार्थी :इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक कक्षा से दो विद्यार्थियों को हेल्थ एवं वेलनेस मैंसेंजर नियुक्त किए जाएंगे. स्कूल हेल्थ एवं वेलनेस कार्यक्रम शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सयुंक्त रूप से चलाया जाएगा. जिले में यह कार्यक्रम मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में चलाया जाएगा. इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जयपुर में आरएससीईआरटी एवं चिकित्सा विभाग ने दो दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details