बीकानेर.केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा मानव संसाधन विकास मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत बीकानेर जिले का चयन किया गया है. इसके तहत 'स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम' शुरू किया गया है.
12 जिले शामिल : इस कार्यक्रम के द्वितीय चरण में सत्र 2024-25 से बीकानेर सहित राज्य के 12 जिलों का चयन किया गया है. यह कार्यक्रम ग्यारह थीम पर आधारित है. इसका मुख्य उद्देश्य स्कूल जाने वाले बच्चों में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी जागरूकता पैदा कर बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास करना है. इसके तहत जिले के सभी राजकीय विद्यालयों से 2-2 शिक्षकों (एक महिला व एक पुरुष) को हेल्थ एंड वेलनेस एंबेसडर बनाया जाएगा. डाइट बीकानेर की ओर से इनको प्रशिक्षित किया जाएगा. एंबेसडर प्रत्येक सप्ताह एक घंटे रोचक गतिविधियों के माध्यम से स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के लिए बच्चों को जागरूक करेंगे.