पटना: पश्चिम बंगाल में परीक्षा देने गए बिहार के छात्र के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार 27 सितंबर को राष्ट्रीय जनता दल और इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है. उन्होंने पूछा कि इस मामले को लेकर इंडिया गठबंधन के लोग चुप क्यों हैं? क्यों नहीं ममता बनर्जी सरकार को लेकर कुछ बोल रहे हैं? उन्होंने कहा कि जिस तरह की घटना बिहार के छात्र के साथ पश्चिम बंगाल में हुई है वह कहीं से भी उचित नहीं है. इंडिया गठबंधन को चुप्पी तोड़नी चाहिए.
"बिहार की विपक्षी पार्टियां ममता बनर्जी की पार्टी के साथ हैं. बिहार के छात्र के साथ पश्चिम बंगाल में मारपीट की जाती है, दुर्व्यवहार किया जाता है और यह लोग सिर्फ फोन करने की बात करते हैं. उन्हें बताना होगा कि ऐसे परिस्थिति में वो बिहारी छात्र के साथ हैं या ममता बनर्जी का साथ दे रहे हैं."- दिलीप जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
पुल ध्वस्त होने की जानकारी नहींः भागलपुर के पीरपैंती में एक और पुल ध्वस्त हो गया, इस पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि इस मामले की जानकारी नहीं है. जब जानकारी होगी तब बताएंगे. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कानून व्यवस्था की बात करते हैं, हम उनसे पूछना चाहते हैं कि पश्चिम बंगाल में अंकित यादव नामक छात्र के साथ जो घटना हुई है उन्हें कब न्याय मिलेगा. बिहार की जनता उनसे यह सवाल पूछती है.