पटना: बिहार में कबड्डी खेल की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में बिहार के खिलाड़ियों का भी कबड्डी में भविष्य दिख रहा हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने महिला प्रो कबड्डी लीग कराने का फैसला लिया है.
स्पोर्ट्स कंपलेक्स में होगा चयन: मिली जानकारी के अनुसार, बिहार में महिला प्रो कबड्डी लीग होने जा रहा है. इसके लिए टीम गठन की प्रक्रिया 23 और 24 फरवरी को पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में किया जाएगा. इस दौरान जो महिला वर्तमान में कबड्डी खेल रही है या पहले भी खेलती थी, वह सभी इस लीग के ट्रायल में भाग ले सकती है.
रविंद्रण शंकरण ने दी जानकारी: इस संबंध में खेल प्राधिकरण के डीजी रविंद्रण शंकरण ने जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल महीने के पहले या दूसरे सप्ताह में इसकी शुरुआत की जाएगी. प्रो कबड्डी लीग की तर्ज पर बिहार महिला कबड्डी लीग का आयोजन किया जायेगा. इसमें छह टीमें भाग लेंगी. मैच प्रो कबड्डी लीग के अनुसार ही खेला जाएगा. अच्छी टीम का सिलेक्शन होने के बाद सभी का अलग-अलग नामंकरण किया जाएगा. साथ ही उन्हें अलग-अलग जर्सी दी जाएगी.